प्राचार्य के निलंबन पर कर्मचारी संगठन हुए एक, प्रशासन को दिया ज्ञापन
🔳 सात दिवस में निलंबन समाप्त नहीं तो होगा चरणबद्ध आंदोलन
हरमुद्दा
रतलाम, 14 जनवरी। शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य आरएन केरावत को संभाग आयुक्त द्वारा शैक्षणिक सामग्री वितरण को लेकर निलंबित करने के मुद्दे को लेकर कर्मचारी संगठनों के संयुक्तत मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई कि यदि 7 दिवस के भीतर निलंबन समाप्त की कार्रवाई नहीं की गई तो सभी संगठनों के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। भविष्य में किसी भी सामाजिक, राजनीतिक संगठनों या एनजीओ को विद्यालय में प्रवेश की अनुमति संस्था प्रधान द्वारा नहीं दी जाएगी। संयुक्त मोर्चा ने इस मुद्दे को लेकर तत्काल बैठक ली और 15 जनवरी की बजाय 14 जनवरी की शाम को ही ज्ञापन देने का निर्णय लिया।
ज्ञापन देने के दौरान यह थे मौजूद
ज्ञापन देने के अवसर पर मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पूर्व महामंत्री श्याम टेकवानी, मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के हेमंत राय, मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के सुरेश जोशी, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के विजय यादव, मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रमोद पाठक, अजाक्स के वासुदेव मईडा, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के तेजपाल सिंह राणावत, शरद शुक्ला, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के दीपक छपरी, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जफर खान, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के चन्द्रसेन भोसले, समग्र शिक्षक संघ के नरेंद्र सिंह चौहान राजपत्रित कर्मचारी राजेंद्र अग्रवाल, आफाक अहमद सिद्दीकी, अशोक लोढ़ा, सीएल सालित्रा, आशा श्रीवास्तव, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।