जिला चिकित्सालय में बच्चों को पिलाई पोलियों की दवाई
हरमुद्दा
नीमच, 19 जनवरी। जिला चिकित्सालय नीमच ने ट्रांजिट बूथ पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एसएस बघेल एवं सिविल सर्जन डॉ.रावत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर जेपी जोशी ने बच्चों को पोलियो की दो बूंद जिंदगी की पिलाई।
पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत जिले में 1,09000 बच्चों को 19 से 21 जनवरी तक पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, आरोग्य केंद्रों पर ए.एन.एम., आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दल बनाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर डॉ. विजय भारती, डॉ. प्रवीण पांचाल, डॉ. जोशी, डॉ. डी. प्रसाद, विजय बड़ोने, शिव शर्मा, रामलाल सिसोदिया, प्रमोद सिंह चौहान ज्ञानोदय महाविद्यालय की छात्राएं एवं संस्था के कर्मचारीगण उपस्थित थे।