पहली बार हुई शुटिंग स्पर्धा सबसे पहले हुई सम्पन्न
🔳 विजेता को मिले पुरस्कार
हरमुद्दा
रतलाम, 19 जनवरी। खेल चेतना मेला में पहली बार शुरू की गई शुटिंग स्पर्धा रविवार को सबसे पहले संपन्न हुई। तीन वर्गों में आयोजित इस स्पर्धा के विजेताओं को समाजसेवी गुस्ताद अंकलेसरिया ने पुरस्कृत किया।
स्पर्धा के संयोजक उमंग पोरवाल ने बताया कि चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित खेल चेतना मेला में पहली बार शुटिंग स्पर्धा हुई। इसे तीन वर्गों में पीप साईट राईफल, ओपन साईट राईफल एवं पिस्टल वर्ग में 9 से 15 वर्ष तथा 16 से 19 वर्ष के समूह में आयोजित किया गया था। पीप साईट राईफल वर्ग के 9 से 15 वर्ष समूह में गुरू तेग बहादुर स्कूल के विजुल अग्रवाल प्रथम, सेन्ट जोसफ कॉन्वेन्ट स्कूल के देव राठौड़ द्वितीय तथा 16 से 19 वर्ग समूह में गुरू तेग बहादुर स्कूल के धु्रव पौराणिक प्रथम तथा साईश्री एकेडमी के शौर्यवर्धनसिंह राठौर द्वितीय रहे।
🔳 ओपन साईट राईफल के 9 से 15 वर्ष के बालक समूह में जयदेवसिंह गोहिल द सेफायर स्कूल प्रथम, जयेश सालवी जैन पब्लिक स्कूल तथा 15 से 19 वर्ष समूह में मृत्युंजयसिंह द सेफायर स्कूल व लक्ष्य राजसिंह सोनगरा साईश्री एकेडमी द्वितीय रहे। 9 से 15 वर्ष बालिका समूह में साक्षी राठौर जैन पब्लिक स्कूल प्रथम, गुनिका राठौड़ जैन पब्लिक स्कूल द्वितीय रही।
🔳 16 से 19 वर्ष समूह में मुस्कान अग्रवाल जैन पब्लिक स्कूल प्रथम व रिया जैन पब्लिक स्कूल द्वितीय रहे। पिस्टल के 9 से 15 वर्ष बालक वर्ग में नव्य चौपड़ा सेन्ट जोसफ कॉन्वेन्ट स्कूल प्रथम, आशुतोष गुप्ता सेन्ट जोसेफ कॉन्वेन्ट स्कूल द्वितीय रहे।
🔳 16 से 19 वर्ष समूह में गौरांग शर्मा गुरू तेग बहादुर स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 9 से 15 वर्ष बालिका वर्ग में पावनी मजावदिया सेन्ट जोसफ कॉन्वेन्ट स्कूल प्रथम तथा दिशा गांधी सेन्ट जोसफ कॉन्वेन्ट स्कूल द्वितीय रहे। शुटिंग स्पर्धा के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान संयोजक उमंग पोरवाल के साथ कुंवर मोहितराजसिंह सांकला व वैभवसिंह जादौन आदि मौजूद थे।