वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे खेल चेतना मेला की सोमवार को होने वाली स्वीमिंग स्पर्धा ठण्डे पानी के कारण स्थगित -

खेल चेतना मेला की सोमवार को होने वाली स्वीमिंग स्पर्धा ठण्डे पानी के कारण स्थगित

1 min read

🔳 खेल स्पर्धाओं में पहले दिन दिखा खिलाड़ियों में भारी उत्साह

हरमुद्दा
रतलाम, 19 जनवरी। खेल चेतना मेला में 16 खेलों की प्रतिस्पर्धाएं रविवार को आरंभ हो गई। पहले दिन खिलाड़ियों में भारी उत्साह देखा गया। 20 जनवरी को होने वाली स्वीमिंग की स्पर्धा कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए स्थगित कर दी गई है। इसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
खेल चेतना मेला आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन ने बताया कि स्वीमिंग स्पर्धा तरण ताल पर सोमवार सुबह शुरू होने वाली थी, लेकिन पानी की अति ठण्डक को देखते हुए इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

रोचक मुकाबले हुए

खेल चेतना मेला में पहले दिन कबड्डी के रोचक मुकाबले हुए। सीनियर वर्ग में नोबल इन्टरनेशनल, मॉर्निंग स्टार इन्द्रलोक नगर, जैन बॉयस हा.से. स्कूल, समता शिक्षा निकेतन, नाहर कॉन्वेन्ट सी.बी.एस.ई. स्कूल की टीमें दो राउण्ड में विजेता रही। कबड्डी जूनियर वर्ग में रतलाम पब्लिक स्कूल, मदर टैरेसा, सरस्वती शिशु मंदिर, जैन बालक उ.मा.वि., समता शिक्षा निकेतन, देहली पब्लिक स्कूल, गोधरा पेराडाईस, बोधी इन्टरनेशनल, गुरू रामदास पब्लिक, जैन पब्लिक, उत्कृष्ट, नोबल इन्टरनेशनल, मॉर्निंग स्टार, गुरू तेगबहादुर एकेडमी, न्यु ग्रीनफिल्ड, साईश्री इन्टरनेशनल ने पहले राउण्ड में जीत दर्ज की। सरस्वती शिशु मंदिर काटजू नगर, समता शिक्षा निकेतन, बोधी इन्टरनेशनल, रतलाम पब्लिक स्कूल ने दूसरे राउण्ड में भी जीत दर्ज की।

🔳 खो-खो स्पर्धा 

इसी प्रकार खो-खो स्पर्धा के बालिका वर्ग में रेलवे स्कुल, नोबल इन्टरनेशनल, श्री गुरू तेग बहादुर, मातृ विद्या मंदिर, रतलाम पब्लिक, मॉर्निंग स्टार, जैन विद्या निकेतन, मॉर्निंग स्टार स्कूल, मीर पब्लिक स्कूल, साईश्री, अग्रवाल विद्या मंदिर, नाहर कॉन्वेन्ट, समता शिक्षा निकेतन, रतलाम पब्लिक स्कूल, जैन बालक की टीमें विजेता रही।

🔳 एथलेटिक्स

एथलेटिक्स में बालक वर्ग जूनियर में 100 मीटर रेस में न्यू तैयबिया स्कूल और उत्कष्ट स्कूल एवं नाहर कान्वेन्ट विजयी रहे। सीनीयर 100 मीटर रेस में सेन्ट स्टीफन स्कूल सेन्ट जोसेफ तथा नाहर कान्वेन्ट स्कूल विजयी रहे। 1500 मीटर सीनीयर वर्ग में उत्कृष्ट स्कूल एवं सांईश्री इंटरनेशनल स्कूल विजयी रहे। बालक 1500 मीटर जूनियर वर्ग में तैय्यबीया एवं संत मीरा कान्वेन्ट स्कूल विजयी रहे। बालिका वर्ग में 1500 मीटर जूनियर में गुरू तेगबहादुर और न्यू तय्यबीया विजयी रहे। बालिका सीनियर 1500 वर्ग मीटर में एम.एल.बी., सेन्ट जोसफ व सन एण्ड शाईन विजयी रहे।

🔳  चक्का फैंक

चक्का फैंक जूनियर वर्ग में न्यू तैय्यबीया, सेन्ट जोसफ, गुरू तेगबहादुर विजयी रहे। सीनियर वर्ग में न्यू तैय्यबीया, नोबल इन्टरनेशनल विजयी रहे। टेबल टेनिस के मैच रोटरी हॉल में हुए जिसमें बालक वर्ग में नाहर कॉन्वेन्ट स्कूल जैन कॉलोनी फायनल में पहुॅचा।

🔳  फुटबॉल

फुटबॉल के पहले मैच में साईश्री इन्टरनेशनल स्कूल, दूसरे मैच में डेफोडील हाई सेकेण्ड्री स्कूल, तीसरे मैच में सन एण्ड शाईन स्कूल, चौथे मैच में रतलाम पब्लिक स्कूल, पॉचवे मैच में साई श्री एकेडमी तथा छठे मैच में श्री गुरू तेगबहादुर एकेडमी विजेता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *