प्रदेश में माफिया मुक्ति अभियान में हजारों पर कार्रवाई
🔳 नई रेत नीति से अब प्रदेश को मिलेंगे सालाना 1234 करोड़ रुपए
🔳 मीडिया से चर्चा में मंत्री श्री कराड़ा ने कहा
हरमुद्दा
शाजापुर, 25 जनवरी। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए माफिया मुक्ति में प्रदेश में अबतक 615 भू-माफियाओं, 694 शराब माफिया, 150 मिलावट माफिया, 65 सहकारी माफिया, 149 वसूली माफिया तथा ट्रांसपोर्ट माफियाओं के 1053 वाहनों पर कार्रवाई की गई है।
यह बात प्रदेश के जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने शाजापुर में मीडिया से चर्चा में कही। चर्चा के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष मो.बड़ोदिया अजब सिंह पंवार, कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, सीसीबी प्रशासक वीरेन्द्र गोहिल, बाबूभाई खरखरे, मानकचन्द बोथरा, महेन्द्र सेंगर, आशुतोष शर्मा, सचिन पाटीदार, बालकृष्ण चतुर्वेदी सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
प्रदेश को मिला 30 करोड़ 76 लाख रुपए का राजस्व
पत्रकारों से चर्चा के दौरान मंत्री श्री कराड़ा ने खनिज माफिया के संबंध में कहा कि प्रदेश में अवैध उत्खनन के 1330 मामले दर्ज किए गए हैं। अवैध परिवहन के 8294 और अवैध भण्डारण के 531 मामले अर्थात माफिया मुक्त अभियान में 10155 कार्यवाहियां की गई हैं। गौण खनिज के मामले में भी 1833 कार्यवाहियां की गई है, जिससे प्रदेश को 30 करोड़ 76 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। प्रदेश में पहले लगभग 223 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष राजस्व की प्राप्ति होती थी। माफियाओं पर कार्यवाही और नई रेत नीति से अब प्रदेश को 1234 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे।
9 करोड़ रुपए से अधिक की मदीरा जप्त
शराब माफियाओं के संबंध में उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 694 माफियाओं को पकड़ा गया है, जिनसे 9 करोड़ रुपए से अधिक की मदीरा जप्त की गई। साथ ही इन लोगों से 240 वाहन भी जप्त किए गए हैं। अवैध शराब बेचने वालों को भी गिरफ्तार किया गया है और शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही सतत् जारी है।
मिलावट माफिया के संबंध में उन्होंने बताया कि समूचे प्रदेश में मिलावट माफियाओं के खिलाफ व्यापक कार्यवाही की जा रही है। दूध और दूध उत्पादों एवं अन्य खाद्य पदार्थों, पान मसालों सहित अन्य पदार्थों के 11536 नमूने लिये जाकर जांच कराई गई, जिसमें अवमानक मिथ्या छाप अपद्रव्य के 1467 प्रकरण पाए गए। इनमें 108 एफआईआर दर्ज की गई है तथा 41 खाद्य कारोबारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत निरूद्ध किया गया है।
माफियाओं के चुंगल से नौनिहालों को मुक्त कराने की कार्रवाई
उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ माफियाओं के चुंगल से नौनिहालों को मुक्त कराने की कार्रवाई की जा रही है। ड्रग माफिया अभियान के तहत कुल 4227 अवैध ड्रग माफियाओं को पकड़ा गया, जिनके पास से 12.11 किलोग्राम स्मैक, 172.754 किलोग्राम अफीम एवं 53018 नग अफीम पौधा, 10189.73 किलोग्राम गांजा एवं 7949 नग गांजा पौधा, 6.154 किलोग्राम चरस, 39799 किलोग्राम डोडाचूरा, कैमिकल ड्रग्स में 73123 सीरप शीशिया, 41925 टेबलेट्स, 196.920 लीटर एसिटिक एनहाईड्राइड, 3300 किलोग्राम अल्ट्राझोलम पावडर जप्त किए गए। उन्होंने बताया कि सहकारी एवं भू-माफियाओं पर व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। इसके चलते प्रदेशभर में 90 सहकारी गृह निर्माण संस्थाओं पर शिकन्जा कसा गया है। 65 से अधिक लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गयी है। इन्दौर में पहले चरण में 600 से 800 के बीच भू-खण्ड गृह निर्माण समितियों में चिंहित किये गये हैं जो नागरिकों को दिए जाएंगे। साथ ही प्रदेश में ऐसे 615 भू-माफियाओ जो आम लोगो की जमीनों पर कब्जा करते है, अवैध कालोनी काटते हैं, सरकारी भूमियों पर कब्जा कर कूटरचित दस्तावेज बनाकर जनता को बेच देते हैं, उन पर कार्रवाई की गई है। इस अवसर पर उन्होंने ट्रांसपोर्ट माफियाओं पर भी की गई कार्यवाही से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने बताया कि फिरौती या अवैध वसूली करने वाले माफियाओं के विरूद्ध रासुका की कार्रवाई की जा रही है।
प्रदेश में गुंडा और माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्रवाई
इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार के माफिया मुक्ति के संकल्प से अवगत कराते हुए बताया कि प्रदेश सरकार का दृढ़ निश्चय है कि प्रदेश में गुंडा और माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।