वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे श्रेष्ठ कार्य करने वाले 16 अधिकारी होंगे पुरस्कृत आज -

श्रेष्ठ कार्य करने वाले 16 अधिकारी होंगे पुरस्कृत आज

1 min read

🔳 रतलाम के सीईओ सोमेश मिश्रा भी होंगे सम्मानित

हरमुद्दा
भोपाल, 25 जनवरी। दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को भोपाल में आयोजित किए जा रहे राज्य-स्तरीय समारोह में राज्यपाल द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 में श्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

समारोह में प्रशासनिक अधिकारी वर्ग में स्वरोचिस सोमवंशी तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमरिया, डॉ. पंकज जैन तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कटनी एवं सौरभ कुमार सुमन तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टीकमगढ, इक्छित गढ़पाले आयुक्त नगर निगम छिन्दवाड़ा, दिलीप कापसे तत्कालीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्योपुर, विनय कुमार धोका तत्कालीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच, ऋजु बाफना तत्कालीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिंगरौली, अनुराग सक्सेना तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी छिन्दवाडा, एमएल त्यागी मुख्य कार्यपालन अधिकारी बैतूल एवं सोमेश मिश्रा तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी रतलाम होंगे।

पुलिस महकमे के यह है शामिल

समारोह में पुलिस महकमे से इरशाद वली उप पुलिस महानिरीक्षक शहर भोपाल, विवेक अग्रवाल तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मंदसौर, पंकज कुमावत तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अशोकनगर तथा मनोज खत्री उप पुलिस अधीक्षक जिला भोपाल, लज्जा शंकर मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं विक्रम कनपुरिया सहायक सेनानी 13वीं वाहिनी ग्वालियर को पुरस्कृत किया जाएगा।

चयनित युवाओं को इपिक का वितरण

कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा 10 चयनित युवा मतदाताओं को इपिक वितरण किया जाएगा। नरेला, उत्तर, मध्य, एवं गोविन्दपुरा भोपाल की कु. चंचल मैथिल, समर्थ श्रीवास्तव, सक्षम सिंह चौहान, अक्षत सक्सेना, कु. उत्तरा कुदेसिया, वैभव जैन, संस्कार कुमार, शशांक परदेशी, अहमद सईद खान एवं आदित्य कुमार को ये इपिक दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *