कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण
हरमुद्दा
नीमच, 26 जनवरी। नीमच जिले में गणंत्रत दिवस पूरी गरिमा एंव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागों के जिला कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों द्वारा ध्वजरोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यालय प्रमुखों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहरण किया गया और राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया। गणंत्रत दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के साथ ही शासकीय कार्यालय भवनों, सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय स्मारकों पर आकर्षक रौशनी भी की गई।
जिला कलेक्टर कार्यालय नीमच में 26 जनवरी को आयोजित समारोह में जिला कलेक्टर अजयसिंह गंगवार ने ध्वजारोहण किया। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों ने सामूहिक राष्ट्रगान गाया, तथा पुलिस की टुकडी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कार्यकम में अपर कलेक्टर विनयकुमार धोका, एसडीएम एसएल शाक्य, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा, पीएल देवडा सहित कलेक्टोरेट स्थित आदिम जाति कल्याण, सहकारिता शिक्षा, खाद्य, कोषालय, जनसम्पर्क, आबकारी, उद्योग,रोजगार, कृषि, भू-अभिलेख सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे। जिले में तहसील,जनपद स्तर एवं नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में भी धूमधाम से ध्वजारोहण के समाचार मिले है।