गणतंत्र दिवस : ग्राम ठीकरिया में स्कूली बच्चों के साथ किया विशेष मध्याह्न भोजन

🔳 विकास कार्यों के लिए किया भूमि पूजन

🔳 आदिवासी परिवारों को कराया ग्रह प्रवेश

हरमुद्दा
रतलाम, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के शासकीय स्कूलों में बच्चों को विशेष मध्याह्न भोजन प्रदान किया गया। विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन किया गया तो आदिवासी परिवारों को नए आवासों में गृह प्रवेश करवाया गया।

कलेक्टर रुचिका चौहान तथा विधायक सैलाना हर्षविजय गहलोत के अलावा डीआईजी गौरव राजपूत, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, एसडीएम कामिनी ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा, जिला शिक्षा केंद्र के परियोजना समन्वयक अमर वरधानी आदि ने विकासखंड सैलाना के दूरस्थ पहाड़ियों में बसे गांव ठीकरिया के शासकीय स्कूल में बच्चों के साथ विशेष मध्याह्न भोजन किया।

किया भूमि पूजन

IMG_20200126_204750

विधायक द्वारा ठीकरिया में 10 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण, विधायक निधि से चार लाख रुपए की लागत से ग्रेवल रोड निर्माण तथा 10 लाख रुपए की लागत से खेड़ी से दामारूंडी की ओर सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन भी किया गया। इस अवसर पर सैलाना जनपद अध्यक्ष रूपजी भगोरा, जिला पंचायत सदस्य प्यारीबाई डिन्डोर, जनपद प्रतिनिधि अनिल भाभर, जितेंद्रसिंह राठौर, मंडी प्रतिनिधि मोढीराम, रामप्रसाद चंदेल, चेतन्य शुक्ला, श्रीराम चौधरी, जगदीश पाटीदार, जीवनीबाई, नर्मदाबाई, कमजी भाई आदि उपस्थित थे।

आदिवासी परिवारों को कराया नए आवासों में प्रवेश

IMG_20200126_204504

ग्राम ठीकरिया में विधायक गेहलोत तथा कलेक्टर चौहान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित कराए गए आवासों में आदिवासी परिवारों का प्रवेश कराया गया।

IMG_20200126_204819

ग्राम लिमडीपाड़ा के बालिका छात्रावास की रहवासी बालिकाओं द्वारा विधायक गहलोत के हाथों ट्रैक सूट भी प्राप्त किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *