उल्लास के साथ किया ध्वजारोहण, विद्यार्थियों ने सुनाई देशभक्ति पूर्ण कविताएं

हरमुद्दा
रतलाम, 27 जनवरी। शासकीय हाई स्कूल इसरथुनी में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरपंच हँसकुंवर राठौर एवं प्राचार्य अनिता दासानी द्वारा सामूहिक रूप से ध्वज पूजन कर झंडा वंदन किया गया। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत एवं कविताएं प्रस्तुत की।


सरपंच ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। प्राचार्य ने बच्चों को निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि हम स्वतंत्र पैदा हुए हैं लेकिन नियमों से बंधे हुए हैं। हर जगह नियमों का पालन करते हुए ही हमें अपने कर्म करते रहना है और निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होने चाहिए। पालक समरथ धाकड़ कहा गया कि बच्चे अपनी ज़िम्मेदारी समझें।

सुनाई देशभक्ति कविताएं

अतिथि शिक्षक कु जयश्री सरोज ने देशभक्ति से ओत प्रोत गीत सुनाया। कु ज्योति खारोल एवं कु जाया, कविता कमलेश ने देशभक्ति कविताएं सुनाई। सभी को लड्डू वितरित किए। कार्यक्रम में दिलीपसिंह, मानसिंह हारी, शैलेंद्रसिंह राठौर, पंचायत से रोजगार सहायक बंकट धाकड़, संतोष बैरागी उपस्थित थे। संचालन अनिल मिश्र ने किया। आभार शालिनी सोलंकी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *