वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे लेफ्टीनेंट कमांडर धर्मेन्द्रसिंह चौहान की स्मृति में चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन बनाएगा शहीद स्मारक -

लेफ्टीनेंट कमांडर धर्मेन्द्रसिंह चौहान की स्मृति में चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन बनाएगा शहीद स्मारक

1 min read

🔳 रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी में विधायक काश्यप ने किया भूमिपूजन

हरमुद्दा
रतलाम, 30 जनवरी। शहीद दिवस पर विधायक चेतन्य काश्यप ने रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी में शहीद लेफ्टीनेंट कमांडर धर्मेन्द्रसिंह चौहान की स्मृति में बनने वाले स्मारक के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस स्मारक का निर्माण चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा कराया जाएगा।
भूमिपूजन कार्यक्रम में शहीद की माता टमाकुंवर सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे।

मौन रखकर श्रद्धांजलि

भूमिपूजन कार्यक्रम में शहीद श्री चौहान सहित सभी अमर शहीदों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्री काश्यप ने भूमिपूजन पश्चात क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहीद की स्मृतियां आमजन को शौर्य की प्रेरणा देती है। रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी में निवासरत शहीद धर्मेन्द्रसिंह चौहान के परिजनों के लिए उनकी शहादत अपूरणीय है। कॉलोनीवासी उनकी शहादत को चिरस्थायी बनाने हेतु श्री चौहान की प्रतिमा स्थापित कराना चाहते थे, जिस पर उन्होंने चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन से प्रतिमा स्थापना घोषणा की थी।
श्री काश्यप ने बताया कि शहीद श्री चौहान की पत्नी करूणा चौहान द्वारा प्रतिमा के स्थान पर ऐसे स्मारक निर्माण की इच्छा व्यक्त की गई, जिसमें उनकी शौर्य गाथा का लेख लिखा हो।फाउण्डेशन ने इस पर वैसे ही स्मारक निर्माण का निर्णय लिया है, जो जल्द ही बनेगा। श्री काश्यप ने शहीद श्री चौहान को रतलाम का गौरव बताया।

IMG_20200130_212044

यह थे मौजूद

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, महामंत्री मनोहर पोरवाल, भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री मनीषा शर्मा, अशोक पोरवाल, गोविंद काकानी, मनोज शर्मा, संतोष बैरागी, शक्तिसिंह राठौर, मयुर पुरोहित, धर्मेन्द्रसिंह देवड़ा, अभय जैन, विजय डोडिया, संतोष ललवानी, रिद्धी सिद्धी कॉलोनी विकास समिति अध्यक्ष महेश माहेश्वरी, सचिव अमित निगम, सुमित मोड, डी.पी. मालवीया, सतीश शर्मा, बी.एल. वर्मा, प्रशांत सरवटे, अतुल शर्मा, संदीप लहरी, रवि भटनागर, प्रदीप जाट सहित गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन बृजनंदन मेहता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *