बीपीएल परिवार सत्यापन : अभी भी 14 फीसद नहीं हुआ काम
⬛ बीपीएल परिवार सत्यापन अभियान में 86 प्रतिशत ही हुआ काम
हरमुद्दा
रतलाम, 7 फरवरी। बीपीएल परिवार सत्यापन अभियान में काफी ढिलाई बरती जा रही है नतीजतन 14 फीसद कार्य अभी भी पूर्ण नहीं हो पाया है जबकि यह कार्य दिसंबर के पहले पूर्ण हो जाना चाहिए था। जिला प्रशासन के काफी सख्त रवैया के बाद 86 प्रतिशत काम ही हो सका। अब तक 2 लाख 9 हजार परिवार सत्यापित किए जा चुके हैं, लक्षित परिवार 2 लाख 33 हजार 469 है।
कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशन में 1226 सत्यापन दल सत्यापन अभियान में जुटे हैं। जिले के आलोट, ताल, नामली, सैलाना तथा पिपलोदा नगरीय निकायों में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जनपद पंचायत पिपलोदा तथा जावरा में 98 प्रतिशत, जनपद पंचायत आलोट में 99 प्रतिशत, नगर परिषद बड़ावदा में भी 99 प्रतिशत, नगर परिषद धामनोद में 95 प्रतिशत, जनपद पंचायत जावरा में 97 प्रतिशत, जनपद पंचायत रतलाम में 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जनपद पंचायत सैलाना में 84 प्रतिशत तथा बाजना जनपद में 82 प्रतिशत कार्य किया गया है। सबसे कम कार्य नगर निगम रतलाम में हुआ है, निगम क्षेत्र में अब तक 35 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री विवेक सक्सेना ने बताया कि 25 फरवरी तक कार्य पूर्ण किया जाना है। इस अवधि तक जो भी परिवार सत्यापित नहीं होंगे, उनको राशन कार्ड पर खाद्यान्न आपूर्ति नहीं हो सकती है।