वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे आचार्य पुलक सागर जी महाराज के आगमन से धर्ममय हुआ रतलाम -

आचार्य पुलक सागर जी महाराज के आगमन से धर्ममय हुआ रतलाम

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम,9 फरवरी। आचार्य पुष्पदंत सागर जी महाराज के यशस्वी शिष्य,राष्ट्रसंत आचार्य श्री 108 पुलक सागर जी महाराज का आचार्य पद ग्रहण करने के बाद पहली बार मंगल प्रवेश हुआ। उनके पदार्पण से रतलाम का वातावरण धर्ममय हो गया।

आचार्यश्री के मंगल प्रवेश का जुलूस नगर निगम तिराहे से निकला और आचार्य श्री सम्मति सागर त्यागी भवन (साठ घर का नोहरा) गोशाला रोड पर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गया।

ऐसे हुई शुरुआत

धर्मसभा के आरम्भ में ओम अग्रवाल, चंद्रप्रकाश पांडे, राजेश जैन,अभय जैन आदि ने दीप प्रज्वलन किया। कमलेश पापरीवाल,महेंद्र पणोत,मांगीलाल जैन ने शास्त्र भेट किया। चंद्रसेन गाड़िया ने पाद पक्षाल किया।
धर्मसभा में आचार्यश्री ने जीवन में कुछ कर गुजरने का आह्वान किया। उनके प्रवचन प्रतिदिन सुबह 8.30 से 9.15 बजे तक होंगे।

मंगल प्रवेश की निकली भव्य शोभायात्रा

धर्मसभा से पूर्व सकल दिगंबर जैन समाज रतलाम एवं आचार्य 108 पुलक सागर मुनि संघ सेवा समिति रतलाम के तत्वाधान में आचार्यश्री के मंगल प्रवेश की भव्य शोभायात्रा निकली। मार्ग में गुरुभक्तों ने जय-जयकार करते चले। आचार्यश्री के मंगल प्रवेश की शोभायात्रा नगर निगम तिराहे से शुरू होकर पैलेस रोड, डालूमोदी बाजार, माणक चौक, घास बाजार, चांदनी चौक होते हुए तोपखाना और वहां से आचार्य श्री सम्मति सागर त्यागी भवन गोशाला रोड पहुंची।

IMG_20200209_203910

मंगल प्रवेश के अवसर पर पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने चौमुखीपुल पर पहुंचकर आचार्यश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। मुनिश्री पुलक सागर जी सेवा समिति के सरंक्षक चंद्र प्रकाश पांडे,अध्यक्ष राजेश जैन भुजियावाला, सचिव अभय जैन ने धर्मप्रेमी नागरिकों से 10 फरवरी से आचार्य श्री सम्मति सागर त्यागी भवन (साठ घर का नोहरा) गोशाला रोड पर आयोजित प्रवचनमाला में अधिक से अधिक उपस्थित होने एवं धर्म लाभ लेने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *