दिल्ली पर राज किसका फैसला आज, आप की बनेगी सरकार या भाजपा की

🔲 चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी

🔲 दिल्ली में 27 स्थानों पर मतों की गणना

🔲 9:00 बजे बाद पहला रुझान आने की संभावना

हरमुद्दा

दिल्ली, 11 फरवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा मंगलवार को होगी। चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है दिल्ली में 27 स्थानों पर मतगणना की जाएगी पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद है। दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला आज होगा सरकार आप बनाएगी या भाजपा।

एग्जिट पोल ने दिल्ली में आप की सरकार बनने की संभावना जताई है। वहीं भाजपा का कहना है सरकार उसकी बनेगी।

🔲
चुनाव कार्यालय के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी, कोंडली, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर और गांधी नगर छह विधानसभा क्षेत्रों में डाले गए मतों की गणना अक्षरधाम मंदिर के नजदीक कॉमन वेल्थ गेम्स स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगी। साउथ वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी, मटियाला, नजफगढ़, पालम, उत्तम नगर, द्वारका और बिजवासन विधानसभा क्षेत्रों के लिए डाले गए मतों की गणना द्वारका सेक्टर-9 स्थित आईआईटी और द्वारका सेक्टर-6 स्थित एससीईआरटी, सरकारी सह शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होगी।

🔲
साउथ दिल्ली के मालवीय नगर, महरौली, छतरपुर, देवली और अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना सिरीफोर्ट स्थित जीजा बाई आईटीआई और साकेत जी ब्लॉक स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाल सरकारी सर्वोदय बाल विद्यालय में होगी। वेस्ट दिल्ली के नांगलोई जाट, मोती नगर, मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरी नगर, तिलक नगर और जनकपुरी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना द्वारका सेक्टर-3 स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में होगी। नई दिल्ली के पटेल नगर, दिल्ली कैंट, राजेंद्र नगर, नई दिल्ली, आरकेपुरम और ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना गोल मार्केट स्थित अलग-अलग छह अटल आदर्श बंगाली विद्यालयों में होगी।

🔲
साउथ ईस्ट दिल्ली के कस्तूरबा नगर, जंगपुरा, ओखला, संगम विहार, कालकाजी, तुगलकाबाद और बदरपुर विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना मीराबाई आईटीआई और जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ओखला में होगी। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर, घोंडा, गोकलपुर, मुस्तफाबाद और करावल नगर विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए मतदान की गणना शास्त्री पार्क स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और नंद नगरी स्थित आईटीआई (नई बिल्डिंग) में होगी। सेंट्रल दिल्ली के बुराड़ी, तिमारपुर, सदर बाजार, चांदनी चौक, मटिया महल, बल्ली मारान और करोलबाग विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना धीरपुर स्थित सीवी रमन आईटीआई में होगी। शाहदरा के विश्वासनगर, शाहदरा, सीमापुरी, रोहताश नगर और बाबरपुर विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना नंद नगरी आईटीआई में होगी। नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रिठाला, किराड़ी, मुंडका, सुल्तानपुर माजरा, मंगोलपुरी, शालीमार बाग और त्रिनगर में हुई वोटिंग की गणना घेवरा स्थित छोटू राम रूरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सर्वोदय कन्या विद्यालय कराला, आईटीआई मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र और कस्तूरबा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी पीतमपुरा में होगी।

🔲
नॉर्थ दिल्ली के नरेला, बवाना, बादली, रोहिणी, आदर्श नगर, शकूरबस्ती, मॉडल टाउन और वजीरपुर विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना सर्वोदय विद्यालय नरेला सेक्टर 4, बवाना स्थित राजीव गांधी स्टेडियम, रोहिणी स्थित गुरु नानक देव इंस्टीट्यूट, भारत नगर स्थित एसकेवी और भारत नगर स्थित एसकेवी में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *