जिले में 84 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को मिल रहा है विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ
हरमुद्दा
रतलाम, 20 फरवरी। रतलाम जिले में शासन की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ 84 हजार 339 हितग्राहियों द्वारा उठाया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा पेंशन योजनाओं में राशि 300 रुपए से बढ़ाकर 600 रूपए किए जाने से हितग्राही प्रसन्न है।उप संचालक सामाजिक न्याय एसएस चौहान ने बताया कि जिले में वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ 33 हजार 747 हितग्राही ले रहे हैं। इसी तरह 26 हजार 932 महिला हितग्राही कल्याणी पेंशन योजना का लाभ उठा रही हैं। दिव्यांग पेंशन 2 हजार 156 हितग्राहियों को दी जा रही है। 1 हजार 539 हितग्राही कन्या अभिभावक पेंशन योजना तथा 5 हजार 722 हितग्राही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं। मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन 13 हजार 354 हितग्राहियों को दी जा रही है। बहु दिव्यांग सहायता योजना का लाभ 811 हितग्राहियों को दिया जा रहा है। अविवाहित पेंशन योजना का लाभ 34 हितग्राहियों को दिया जा रहा है।