डॉ. शिवमंगल सिंह सुमन स्मृति सम्मान समारोह 22 फरवरी को
🔲 सुप्रसिद्ध साहित्यकार संतोष चौबे होंगे सम्मानित
🔲 वनमाली सृजन केंद्र की रतलाम इकाई का विधिवत शुभारंभ
हरमुद्दा
रतलाम 21 फरवरी। डॉ. शिवमंगल सिंह सुमन स्मृति शोध संस्थान द्वारा स्थापित सुमन स्मृति सम्मान इस वर्ष शिक्षा, साहित्य, कला, संस्कृति, संगीत, विज्ञान तथा रंगमंच के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त साहित्यकार एवं रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे को प्रदान किया जाएगा।
संस्थान की निदेशक डॉ. शोभना तिवारी ने बताया कि 22 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे होटल प्रिंस पैलेस सैलाना रोड पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार एवं भारत भवन भोपाल के पूर्व निदेशक नरेंद्र दीपक करेंगे तथा मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध कवि एवं समीक्षक रतन चौहान रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में वनमाली सृजन पीठ भोपाल के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध कथाकार मुकेश वर्मा तथा सुप्रसिद्ध साहित्यकार महेंद्र गगन उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला एवं विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की आचार्य डॉ. प्रेमलता चुटैल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर एवं डॉ शोभना तिवारी द्वारा किया जाएगा।
वनमाली सृजन केंद्र की रतलाम इकाई का होगा विधिवत शुभारंभ
उन्होंने बताया कि इस समारोह में डॉ. शिवमंगल सिंह सुमन स्मृति सम्मान समारोह प्रदान करने के साथ ही वनमाली सृजन केंद्र की रतलाम इकाई का विधिवत शुभारंभ भी किया जाएगा। उन्होंने नगर के सुधि साहित्यकारों से कार्यक्रम में उपस्थिति का आग्रह किया है।