लक्ष्य अनुरूप सत्यापन नहीं करने पर कलेक्टर ने व्यक्त की नाराज़गी
🔲 समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
हरमुद्दा
शाजापुर, 24 फरवरी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता पर्ची धारी परिवारों की पात्रता के सत्यापन का कार्य लक्ष्य अनुरूप नहीं करने पर कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जनपद पंचायत सीईओ शाजापुर एवं मो. बड़ोदिया तथा नगरीय निकाय शाजापुर एवं पानखेड़ी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सीएमओ के प्रति नाराज़गी व्यक्त करते हुए एक हफ्ते में प्रगति हासिल करने के निर्देश दिए।
यह निर्देश कलेक्टर डॉ. रावत ने सोमवार को समय सीमा पत्रों की समीक्षा के दौरान दिए। इस अवसर पर एसडीओ शुजालपुर विवेक कुमार, अपर कलेक्टर मंजुषा विक्रांत राय, जिला पंचायत सीईओ शिवानी वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर यूएस मरावी, संयुक्त कलेक्टर वीपी सिंह, डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
अविलम्ब कब्जा दिलवाएं उन्हें
बैठक में कृषि विभाग द्वारा बायोगैस संयंत्र निर्माण लक्ष्य अनुरूप नहीं करने पर कलेक्टर ने नाराज़गी व्यक्त की। न्यायालयों में चल रहे विभिन्न प्रकरणों के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी समय पर जवाब दावा पेश करें और प्रकरणों के निराकरण की जानकारी कलेक्टर को दें। बैठक में जल संसाधन कार्यपालन यंत्री को कलेक्टर ने 100 दिवसीय वेटलैंड संरक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के लिए जिले की दो संरचनाओं के नाम सहित संरक्षण एवं प्रबंधन की जानकारी भारत सरकार को प्रेषित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि जिन लोगों को पूर्व में कृषि हेतु सेवा भूमि आवंटित की गई थी किन्तु उन्हें अभी तक कब्जा नहीं मिला है, उन्हें अविलम्ब कब्जा दिलवाएं।