मिर्च से बने व्यंजन और उत्पादों के सजाएंगे स्टाल दो दिन तक

🔲 2 दिवसीय निमाड़ मिर्च महोत्सव आज से

🔲 विभिन्न विषयों पर वैज्ञानिक देंगे किसानों को मार्गदर्शन

हरमुद्दा
भोपाल/ खरगोन, 29 फरवरी। जिले के कसरावद में 29 फरवरी और एक मार्च को 2 दिवसीय निमाड़ मिर्च महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में मिर्च से बने व्यंजन और उत्पादों के स्टाल भी सजाए जाएंगे।

 

IMG_20200229_121326

निमाड़ मिर्च महोत्सव का शुभारंभ किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री सचिन यादव करेंगे। प्रदेश के निमाड़ अंचल में सर्वाधिक मिर्च उत्पादन होता है। मिर्च उत्पादक किसानों को मिर्च उत्पादन के उन्नत तरीकों तथा मिर्च से बनने वाले उत्पादों की प्रक्रिया की जानकारी इस दौरान दी जाएगी। 2 दिवसीय आयोजन के दौरान विषय-विशेषज्ञ और वैज्ञानिक विभिन्न विषयों पर किसानों को मार्गदर्शन देंगे।

IMG_20200229_121545

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *