🔲  27 हजार दिव्यांगजनों को वितरित किए उपकरण

🔲 दिव्यांगों की 7 अलग-अलग तरह की कैटेगरी को बढ़ाकर किया 21 

🔲 आरक्षण किया 3 से बढाकर 5 फीसदी

🔲 दिव्यांगों और बुजुर्गों के बीच पहुंचे प्रधानमंत्री

हरमुद्दा
प्रयागराज, 29 फरवरी। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज पहुंचे। यहां के परेड मैदान में सामाजिक अधिकारिता शिविर में 27 हजार दिव्यांगों और बुजुर्गों के बीच करीब 56 हजार सहायक उपकरण वितरित किए।  प्रधानमंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए खास प्रयास सरकार कर रही है, जिससे कि दिव्यांग जनों का आत्मविश्वास बढ़े।

IMG_20200229_130658

सामाजिक अधिकारिता शिविर के अंतर्गत आयोजित समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगों और बुजुर्गों के बीच पहुंचे और व्यक्तिगत तौर पर वहां मौजूद दिव्यागों से मिले और लोग काफी भावुक हो गए थे। कई लोगों ने पीएम के पैर भी छुए। लोगों से मिलने के बाद पीएम मोदी स्टेज पर पहुंचे।

हमेशा ही एक अलग पवित्रता और ऊर्जा का एहसास होता : मोदी

IMG_20200229_130711

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सामाजिक अधिकारिता शिविर में सम्बोधित करते हुए कहा कि तीर्थराज, प्रयागराज में आकर हमेशा ही एक अलग पवित्रता और ऊर्जा का एहसास होता है। पिछले साल फरवरी में मैं कुम्भ के दौरान इस पवित्र धरती पर आया था। तब संगम में स्नान करके और उसके साथ-साथ मुझे एक और सौभाग्य मिला था। पूरी दुनिया में प्रयागराज की एक नई पहचान बनी। कुम्भ में एक नई परंपरा नजर आई और उसे सफल करने वाले उन सफाई कर्मचारियों के चरण धोने का और मुझे इस महान सिद्धि को पाने वाले उन सफाई कर्मचारियों को नमन करने का अवसर मिला था।

IMG_20200229_131446

दिव्यांगजनों के अधिकारों को स्पष्ट करने वाला किया कानून लागू

उन्होंने कहा कि ये हमारी ही सरकार है जिसने पहली बार दिव्यांगजनों के अधिकारों को स्पष्ट करने वाला कानून लागू किया। इस कानून का एक बहुत बड़ा लाभ ये हुआ है कि पहले दिव्यांगों की जो 7 अलग-अलग तरह की कैटेगरी होती थी, उसे बढ़ाकर 21 कर दिया गया। आरक्षण 3 से बढाकर 5 फीसदी कर दिया

ट्रायसाइकिल तो किसी को सुनने की मशीन मिली, तो किसी को व्हीलचेयर

उन्होंने कहा कि आपके प्रधान सेवक के तौर पर, मुझे हजारों दिव्यांग-जनों और बुजुर्गों, वरिष्ठ जनों की सेवा करने का अभी अवसर मिला है। थोड़ी देर पहले यहां करीब 27 हज़ार साथियों को उपकरण दिए गए हैं। किसी को ट्रायसाइकिल मिली है, किसी को सुनने की मशीन मिली है, व्हीलचेयर मिली है। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि ये उपकरण आपके बुलंद हौसलों के सहयोगी भर हैं। आपकी असली शक्ति तो आपका धैर्य है, आपका सामर्थ्य है, आपका मानस है। हमारे यहां कहा जाता है- स्वस्ति: प्रजाभ्यः परिपालयंतां. न्यायेन मार्गेण महीं महीशाः! यानि सरकार का ये दायित्व है कि हर व्यक्ति का भला हो, हर व्यक्ति को न्याय मिले। यही सोच तो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र का भी आधार है।

सर्वोच्च प्राथमिकता है सबकी सेवा करना

प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे वो वरिष्ठ जन हों, दिव्यांगजन हों, आदिवासी हों, दलित-पीड़ित,शोषित,वंचित हों, 130 करोड़ भारतीयों के हितों की रक्षा करना, उनकी सेवा करना, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

अक्षय वट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल पाया : मुख्यमंत्री योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के मार्गदर्शन में विगत वर्ष इसी समय प्रयागराज कुंभ ने अपनी भव्यता एवं दिव्यता का एक नया परचम दुनिया के सामने लहराया था। सैकड़ों वर्षों के बाद प्रयागराज की पहचान अक्षय वट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल पाया। यही नहीं सरस्वती कूप तक भी जाने के लिए श्रद्धालुओं को मार्ग मिल पाया। वास्तव में हर एक श्रद्धालु को दशकों के बाद गंगा की निर्मल धारा देखने का संयोग प्राप्त हो पाया है।

मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिली 900 को

मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल की व्यवस्था जो आज लगभग 900 दिव्यांगजनों को एक साथ प्राप्त हो रही है, वो पहले दुर्लभ था। एक साथ इतने हजार लोगों को कृत्रिम अंग उपकरण और सहायक अंग प्राप्त हो रहे हैं ये भी एक दुर्लभ क्षण है।

पेंशन 300 से की गई 500

यह प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि दिव्यांगजनों को मिलने वाली पेंशन जो पहले मात्र 300 थी अब उसे 500 रुपए करने के साथ ही प्रदेश के 10 लाख 55 हजार से अधिक दिव्यांगजनों को यह राशि उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *