सरेराह युवती की पिटाई पर वकील ने किया हस्तक्षेप, दिलाई विधिक सहायता

🔲 वन स्टॉप सेंटर भिजवाया युवती को

हरमुद्दा
रतलाम, 3 मार्च। मंगलवार को दोपहर में कोर्ट चौराहे पर एक व्यक्ति युवती को चांटा मार रहा था और लोग तमाशबीन बने हुए थे। तभी अभिभाषक विजय सिंह यादव पहुंचे और हस्तक्षेपकर समझाइश दी। विधिक सहायता समिति द्वारा युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया।

IMG_20200303_214949

मंगलवार को दोपहर में मुस्लिम युवती सोफिया को उसके पिता चांटे मार रहे थे और लोगों को पता नहीं था कि क्या हो रहा है? इसलिए सब तमाशबीन बने हुए थे। तभी अभिभाषक विजयसिंह यादव पहुंचे और उन्होंने समझाया कि न्यायालय परिसर के आसपास कानून अपने हाथ में लेना उचित नहीं है।

IMG_20200229_131446

यह बताया कारण पिता ने

अभिभाषक यादव को युवती के पिता ने बताया कि वह हिंदू युवक लोकेश से शादी करना चाहती है और वह फिलवक्त जेल में है। मामले को समझकर अभिभाषक यादव ने उन्हें विधिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए समझाइश दी। युवती को जिला विधिक सहायता समिति रतलाम की अभिरक्षा में भिजवाया गया, जहां पर विधिक सहायता प्रदान की गई और युवती की निवेदन पर वन स्टॉप सेंटर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *