सरेराह युवती की पिटाई पर वकील ने किया हस्तक्षेप, दिलाई विधिक सहायता
🔲 वन स्टॉप सेंटर भिजवाया युवती को
हरमुद्दा
रतलाम, 3 मार्च। मंगलवार को दोपहर में कोर्ट चौराहे पर एक व्यक्ति युवती को चांटा मार रहा था और लोग तमाशबीन बने हुए थे। तभी अभिभाषक विजय सिंह यादव पहुंचे और हस्तक्षेपकर समझाइश दी। विधिक सहायता समिति द्वारा युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया।
मंगलवार को दोपहर में मुस्लिम युवती सोफिया को उसके पिता चांटे मार रहे थे और लोगों को पता नहीं था कि क्या हो रहा है? इसलिए सब तमाशबीन बने हुए थे। तभी अभिभाषक विजयसिंह यादव पहुंचे और उन्होंने समझाया कि न्यायालय परिसर के आसपास कानून अपने हाथ में लेना उचित नहीं है।
यह बताया कारण पिता ने
अभिभाषक यादव को युवती के पिता ने बताया कि वह हिंदू युवक लोकेश से शादी करना चाहती है और वह फिलवक्त जेल में है। मामले को समझकर अभिभाषक यादव ने उन्हें विधिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए समझाइश दी। युवती को जिला विधिक सहायता समिति रतलाम की अभिरक्षा में भिजवाया गया, जहां पर विधिक सहायता प्रदान की गई और युवती की निवेदन पर वन स्टॉप सेंटर भेजा गया।