शून्य निवेश पर नवाचार अपनाने वाले जिले के 7 शिक्षक दिल्ली में हुए सम्मानित

हरमुद्दा

शाजापुर, 03 मार्च। शून्य निवेश पर नवाचार अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 07 शिक्षकों को रविवार को आईआईटी नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में भारत सरकार मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा सम्मानित किया गया।

IMG_20200303_222616

इस अवसर पर भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र तोमर, मानव संसाधन एवं विकास राज्य मंत्री संजय धात्रे, आईआईटी नई दिल्ली के संचालक वेणु गोपाल राव, एचडीएफसी संचालक आशीमा भट्ट, अरविंदो सोसाइटी के सभ्रांत शर्मा, जिला प्रशिक्षक विकास विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

शून्य निवेश पर नवाचार अपनाने वाले हुए सम्मानित

समारोह में शून्य निवेश पर नवाचार अपनाने वाले शासकीय प्राथमिक विद्यालय स्टेशन रोड मक्सी शिक्षक दिनेश भावसार, शासकीय प्राथमिक विद्यालय मटेवा शिक्षक विक्रम सिंह राजपूत, शासकीय प्राथमिक विद्यालय पलसावद शिक्षक रमेश चन्द्र मालवीय, शासकीय प्राथमिक विद्यालय उचोद शिक्षिका ममता राठौर, शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ावद शिक्षक रामगोपाल मालवीय, शासकीय माध्यमिक विद्यालय जलोदा शिक्षिका भावना श्रीकार, शासकीय प्राथमिक विद्यालय अक्याचौहानी शिक्षिका शीला उपाध्याय को अपने-अपने विद्यालयों मे शिक्षा में शून्य निवेश पर नवाचार अपनाने एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

यह भी हुए सम्मानित

समारोह में जिले के शिक्षा केन्द्र परियोजना अधिकारी राजेन्द्र शिप्रे, जिला शिक्षा केन्द्र शाजापुर एवं डाईट प्राचार्य डॉ. बालेन्दु् श्रीवास्तव को जिले की उपलब्धि एवं नेतृत्व के लिए (प्रदेश मे जिले के सबसे अधिक शिक्षक चयनित होने पर) सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *