समय-समय पर करवाएं जांच ताकि रहे हम स्वस्थ : डॉ. पाटीदार
🔲 एड्स जागरूकता कार्यक्रम
हरमुद्दा
रतलाम, 4 मार्च। विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। समय-समय पर विभिन्न प्रकार की जांच करवाते रहें, जिससे हम स्वस्थ रहें।
यह विचार शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.पीसी पाटीदार ने कही। डॉ. पाटीदार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा रेड रिबन के अंतर्गत एड्स जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता कर थे।
जागरूकता पर दिए व्याख्यान
जिला चिकित्सालय से रमेश सोलंकी ने एड्स जागरूकता पर व्याख्यान दिया। साथ ही रक्तदान से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी। जिला चिकित्सालय सुनील गोयल ने पोषण आहार से संबंधित जानकारी दी।
एनएसएस बेच लगाकर किया अतिथियों का स्वागत
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत एनएसएस बेच लगाकर किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक पंकज डाबी, शुभम पवार, शिवम, ओम पाटीदार यशोदा सैनी, राजश्री पांचाल, सुरेश सिसौदिया एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोपाल सिंह खराड़ी ने किया। आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ललित मरमट ने माना