धोखाधड़ी करने पर देश की पांच कम्पनियों तथा उनसे संबंधित 47 व्यक्तियों के विरुद्ध होगी एफआईआर दर्ज व सम्पत्ति कुर्क

🔲 कलेक्टर ने दिए आदेश

🔲 रतलाम, उज्जैन, धार, मंदसौर जिलों के 61 व्यक्तियों द्वारा शिकायत दर्ज

हरमुद्दा
रतलाम, 9 मार्च। आमजन के साथ धोखाधडी करने पर पांच कम्पनियों एवं उनसे संबंधित 47 व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने एवं उनकी सम्पत्ति कुर्क करने के आदेश कलेक्टर रुचिका चौहान ने दिए।

कलेक्टर द्वारा मध्यप्रदेश निक्षेपको के हितो के संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 4 के अन्तर्गत जारी किए गए आदेशों के तहत सांई प्रकाश प्रापर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड जयपुर, सरल इंडिया एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड उदयपुर, श्रीराम ग्रुप आफ कम्पनी नोएडा, आरोग्य धनवर्षा ग्रुप आफ कम्पनीज लिमिटेड उज्जैन, सनशाईन इंफ्राबिल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड नई दिल्ली तथा उक्त कम्पनियों से संबंधित 47 व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने एवं उनकी सम्पत्तियां कुर्क करने के आदेश जारी किए गए हैं।

61 व्यक्तियों ने कराई शिकायत दर्ज

कम्पनियों तथा संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध रतलाम, उज्जैन, धार, मंदसौर जिलों के 61 व्यक्तियों द्वारा शिकायत दर्ज कराई जाने पर कलेक्टर द्वारा उक्त कार्यवाही की गई है।

होंगे आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध

प्रकरणों में दोषियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों के संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 6, आईपीसी की धारा 420 तथा अन्य अधिनियमों के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *