अचंभित है परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने वाले अधिकारी
🔲 विद्यार्थियों को आई अकल, नहीं कर रहे नकल
🔲 गुरुवार को हाई स्कूल में हुआ गणित का प्रश्न पत्र
हरमुद्दा
रतलाम, 12 मार्च। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई एवं हायर सेकंडरी की परीक्षा ली जा रही है। मुद्दे की बात तो यह है कि गुरुवार को हाई स्कूल परीक्षा में 10 वीं का प्रश्न पत्र था, लेकिन जिले में अब तक कोई नकल प्रकरण नहीं बना है। फ्लाइंग स्क्वायड दल के अधिकारी भी अचंभित है। विद्यार्थियों में नकल के प्रति रुझान नहीं रहा है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जिले के 67 परीक्षा केंद्रों पर हाई एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। हाई स्कूल में जहां 19000 से अधिक परीक्षार्थी दर्ज है वहीं हर सेकेंडरी में 10,000 से अधिक।
दो से तीन प्रश्न पत्र तक हो गए हैं, लेकिन नकल प्रकरण एक भी नहीं बना है। शिक्षा विभाग ने फ्लाइंग स्क्वायड के चार बनाएं। डीईओ का दल, सहायक संचालक शिक्षा का दल, डीपीसी का दल व ज्ञानपुंज समन्वयक दल सतत निरीक्षण कर रहे है।
झांका ताकि करते भी नहीं आए नजर
जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा ने हरमुद्दा बताया कि गुरुवार को हाई स्कूल में गणित का प्रश्न पत्र था और निरीक्षण दल मुस्तैद थे कि आज तो नकल प्रकरण संभव है। लेकिन दलों को ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही। यहां तक कि विद्यार्थी बात करते हुए या नहीं झांका ताकि करते भी नजर नहीं आए।
नकल को किया नजर अंदाज,
जिला शिक्षा कार्यालय के सहायक संचालक लक्ष्मण सिंह देवड़ा ने बताया कि गुरुवार को शिवपुर, नगरा, बांगरोद, रतलाम के जवाहर उमावि एवं उत्कृष्ट विद्यालय में निरीक्षण किया। हर दिन निरीक्षण किया जा रहा है लेकिन कहीं पर भी नकल की प्रवृत्ति नजर नहीं आ रही है। विद्यालयों का अच्छा प्रयास है कि नकल को नजर अंदाज कर पढ़ाई में मन लगा रहे हैं और प्रश्न पत्र दे रहे हैं।
आदिवासी क्षेत्रों में भी जागरूकता
आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक शिक्षा अकील खान ने बताया कि सैलाना, शिवगढ़, सरवन स्थित बालक एवं बालिका उमावि परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। सभी परीक्षा केंद्रों पर उन्हें व्यवस्थाएं मुकम्मल मिली। आदिवासी क्षेत्र के विद्यार्थियों में भी जागरूकता नजर आई। नकल की कोई सामग्री उनके कब्जे से अब तक नहीं मिली। दल में बाजना विकास खंड शिक्षा अधिकारी केके पचौरी, सैलाना विकास खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र तिवारी और आशीष दशोत्तर शामिल रहे।
1045 अनुपस्थित
जिला शिक्षा कार्यालय में परीक्षा विभाग के राजेंद्र पांडे ने बताया कि गुरुवार को हाई स्कूल परीक्षा में हुए गणित के प्रश्न पत्र में दर्ज 19503 में से 18458 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी 1045 अनुपस्थित रहे। इसमें नियमित विद्यार्थी 15610 में से 15174 ने परीक्षा दी। 436 अनुपस्थित रहे, वहीं स्वाध्याय 3893 विद्यार्थियों में से 3284 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 609 अनुपस्थित रहे।