कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर यह हुआ रतलाम में, पहले होंगे सेनीटाईजर से हाथ साफ, फिर मिलिए कार्यालय में
🔲 कोरोना वायरस से बचाव के लिए कार्यालयों में सेनीटाईजर से हाथ धुलवाने की की व्यवस्था
हरमुद्दा
रतलाम, 16 मार्च। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले के सभी कार्यालयों में सेनीटाईजर हैण्डवाश की व्यवस्था के निर्देश कलेक्टर द्वारा जारी किए गए है। निर्देश के पालन में सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख द्वारा सेनीटाईजर तथा हैण्डवाश रखे गए है। आगन्तुकों की हाथ धुलाई की जा रही है ताकि वायरस से बचाव हो सके।
जिला कलेक्टर कार्यालय के प्रवेश द्वार पर कलेक्टर द्वारा सेनीटाईजर हैण्डवाश रखवाया गया है। आगंतुकों के हाथ धुलवाने हेतु भृत्य की तैनाती की गई है। रतलाम स्थित कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय, जिला रजिस्ट्रार कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में सेनीटाईजर रखा गया है।
🔲 जनसुनवाई स्थगित
कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर जनसुनवाई भी स्थगित की गई है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि जनसुनवाई आगामी 31 मार्च तक स्थगित रहेगी।
🔲 कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर प्रतिबंध
जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत आगामी 31 मार्च की अवधि तक विभिन्न प्रतिबंध लागू किए हैं। कलेक्टर द्वारा लागू किए गए प्रतिबंधों के अंतर्गत सिनेमा हॉल, मैरिज हाल, सार्वजनिक पुस्तकालय, वाटर पार्क, जिम, स्विमिंग पूल, कोचिंग सेंटर तथा कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति पूरे जिले में आगामी 31 मार्च तक बंद रहेगी।
कलेक्टर द्वारा बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण
कलेक्टर ने सोमवार को गुरु तेग बहादुर स्कूल तथा गुजराती स्कूल पहुंचकर वहां संचालित बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया।