रेल यात्रियों को टिकट पर नहीं मिलेगी रियायत, कोरोना वायरस के चलते लिया निर्णय
🔲 रेलवे का आह्वान अति आवश्यक होने पर ही करें यात्रा
हरमुद्दा
रतलाम, 19 मार्च। कोरोना वायरस के चलते रेल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि रेल यात्रियों को रियायत नहीं दी जाएगी। साथ ही। रेलवे में। यात्रियों से आह्वान किया है कि अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें अन्यथा यात्रा को टाले।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड द्वारा वर्तमान में दिए जा रहे सभी प्रकार के रियायत को वापस ले लिया गया है। 20 मार्च से अगले आदेश तक रिजर्वेशन करने पर किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। ये निर्णय सिर्फ वर्तमान समय में काम से कम यात्रा करने के लिए लिया गया है। इन रियायतों में छात्र, 4 प्रकार के दिव्यांग एवं 11 प्रकार के बीमारियों को शामिल नहीं किया गया है। इसमें रियायत मिलती रहेगी।
यात्रियों से रेलवे का आह्वान
रेलवे बोर्ड ने यात्रियों से आह्वान किया है कि जरूरी होने पर ही यात्रा करें अन्यथा अभी कुछ दिन तक यात्रा न करें।