आम उपभोक्ताओं पर ऐसी कार्रवाई में भी मिले छूट, ताकि कोरोना वायरस से बचे

🔲 स्टडी सर्कल स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन की मांग

हरमुद्दा
रतलाम, 19 मार्च। कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए जहां एक और संपूर्ण राष्ट्र जन कर्फ्यू एवं घर से ना निकलने की बात कर रहा है वही विद्युत एवं टेलीफोन के बकाया बिलों, संपत्ति कर आदि की छोटी राशियों लगभग 50 हजार तक के लिए ना तो कनेक्शन को विच्छेद करें और ना ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई करें।

IMG_20200316_224957
जनहित में इस मुद्दे को उठाते हुए यह मांग जिला प्रशासन एवं विभाग प्रमुखों से स्टडी सर्कल स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन के अध्यक्ष व एडवोकेट सुनील पारीख ने की है।

ताकि परेशानी का सामना ना करना पड़े नागरिकों को

श्री पारीख ने जिला प्रशासन एवं ऐसे विभागों व वित्तीय संस्थाओं से मांग की है कोरोना वायरस के इस गंभीर दौर में घर से ना निकलने के कारण या अन्य परिस्थितियों में हो रही चूक के कारण उपभोक्ताओं या आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

IMG_20200229_131446

31 मार्च तक वसूली की कार्रवाई करें स्थगित

श्री पारीख ने प्रशासन से मांग की है कि गंभीरता से इस बात पर विचार किया जा कर 31 मार्च तक 50 हजार तक की वसूली की सभी कार्यवाही स्थगित की जाए जिससे आमजन को सुविधा प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *