आम उपभोक्ताओं पर ऐसी कार्रवाई में भी मिले छूट, ताकि कोरोना वायरस से बचे
🔲 स्टडी सर्कल स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन की मांग
हरमुद्दा
रतलाम, 19 मार्च। कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए जहां एक और संपूर्ण राष्ट्र जन कर्फ्यू एवं घर से ना निकलने की बात कर रहा है वही विद्युत एवं टेलीफोन के बकाया बिलों, संपत्ति कर आदि की छोटी राशियों लगभग 50 हजार तक के लिए ना तो कनेक्शन को विच्छेद करें और ना ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई करें।
जनहित में इस मुद्दे को उठाते हुए यह मांग जिला प्रशासन एवं विभाग प्रमुखों से स्टडी सर्कल स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन के अध्यक्ष व एडवोकेट सुनील पारीख ने की है।
ताकि परेशानी का सामना ना करना पड़े नागरिकों को
श्री पारीख ने जिला प्रशासन एवं ऐसे विभागों व वित्तीय संस्थाओं से मांग की है कोरोना वायरस के इस गंभीर दौर में घर से ना निकलने के कारण या अन्य परिस्थितियों में हो रही चूक के कारण उपभोक्ताओं या आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
31 मार्च तक वसूली की कार्रवाई करें स्थगित
श्री पारीख ने प्रशासन से मांग की है कि गंभीरता से इस बात पर विचार किया जा कर 31 मार्च तक 50 हजार तक की वसूली की सभी कार्यवाही स्थगित की जाए जिससे आमजन को सुविधा प्राप्त हो सके।