संक्रमण बढ़ने से रोकने में मदद मिलेगी जनता कर्फ्यू से : पूर्व गृहमंत्री
हरमुद्दा
रतलाम, 20 मार्च। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 मार्च रविवार को प्रातः 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का समर्थन पूर्व गृहमंत्री व भाजपा नेता हिम्मत कोठारी ने किया है।
श्री कोठारी ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व के साथ हमारे भारत देश में कोरोना वायरस के प्रकोप बढ़ता जा रहा है। भारत सरकार एवं प्रशासन प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया द्वारा कोराना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रतिदिन जन जागरण किया जा रहा है।
अपने घरो में ही रहे शहरवासी
श्री कोठारी ने अपील करते हुए कहा कि शहर के सभी नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपना व्यवसाय व कार्यालय बन्द रखें और लोग 22 मार्च को अपने घरो में ही रहे। जनता कर्फ्यू यदि एक दिन भी सफल रहता है तो कोरोना वाइरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने में मदद मिलेगी।