न्यायालयों में पेशियों की तारीख बदली
🔲 कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत लिया गया निर्णय
हरमुद्दा
रतलाम, 20 मार्च। कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर जिले में न्यायालयों में (अतिआवश्यक प्रकरणों को छोड़कर) प्रकरणों की पेशियों की तारीखों में बदलाव किया गया है। समस्त न्यायिक अधिकारीगणों रतलाम, सैलाना, जावरा, आलोट द्वारा सर्वसम्मति से कोरोना वायरस से बचाव एवं संक्रमण को फैलने से रोकने, पक्षकारों की स्वास्थ्य सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए निर्णय लिया गया है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री शोभा पोरवाल ने बताया कि 21 तथा 23 मार्च के प्रकरणों की पेशी आगामी 4 अप्रैल को होगी। इसी प्रकार 24 मार्च की पेशी 7 अप्रैल को, 26 मार्च की पेशी 8 अप्रैल को, 27 मार्च की पेशी 9 अप्रैल को, 28 मार्च की पेशी 15 अप्रैल को, 30 मार्च की पेशी 16 अप्रैल को तथा 31 मार्च की पेशी 17 अप्रैल को निर्धारित की गई है।
पक्षकारों को बताएं परिवर्तन के बारे में
इस संबंध में अभिभाषक संघों रतलाम, जावरा, आलोट, सैलाना के अध्यक्षो को निर्देशित किया गया है कि अधिवक्तागण अपने-अपने पक्षकारों को आवश्यक रूप से निर्धारित तिथियों के बारे में सूचित करें।