राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कोरोना वायरस महामारी से जनजागरण

हरमुद्दा
रतलाम, 20 मार्च। समाज और देश पर विपत्ति-आपदाओं में हमेशा संघ के स्वयंसेवक जनजागरण एवं सेवाकार्य के लिये सदैव तत्पर रहते है। शुक्रवार संघ के स्वयं सेवकों ने कला व विज्ञान महाविद्यालय रतलाम मैदान में एकत्रीकरण के बाद नगर के विभिन्न क्षैत्रों रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड, न्यायालय परिसर, मंदिर प्रांगण ईत्यादी जगहो मे विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जनजागरण का अभियान चलाया।

अफवाहों से बचकर रखें सावधानी

लोगों को इस वायरस के सन्क्रमण को नियंत्रण मे कैसे रखा जाए। किस प्रकार की स्वच्छता सावधानी रखी जानी चाहिये। बाजार में सेनिटाईजर उपलब्ध नहीं होने पर, अन्य वैकल्पिक साधनों का कैसे प्रयोग किया जा सकता है, जैसे विषयों पर डाँक्टरों की उपस्थिति में लोगों को समझाईश दी गई। लोगों को किस प्रकार अफवाहों से बचकर सावधानी रखना चाहिए। इस बात पर प्रकाश डाला गया।

जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का किया आग्रह

22 मार्च रविवार को प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे घर से बाहर न निकलने का संकल्प कर लोगों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का आग्रह किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *