शाहीन बाग और जाफराबाग पुलिस ने सख्ती से करवाया खाली, दोनों ओर के रास्ते शुरू
🔲 कोरोना वायरस के बाद मुट्ठी भर लोग रह गए थे शाहीन बाग में
🔲 15 दिसंबर से चल रहा था आंदोलन
नई दिल्ली, 24 मार्च। मंगलवार सुबह पुलिस शाहीन बाग पहुंची और टेंट हटा दिए। दिल्ली का शाहीन बाग खाली करवा लिया गया। उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर 2019 से यहां नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था। शाहीन बाग के साथ ही जाफराबाग में चल रहा सीएए प्रोटेस्ट भी खत्म कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शाहीन बाग में मंगलवार सुबह इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कुछ लोग धरना स्थल पर बैठे थे, जिनमें महिलाएं और पुरुष शामिल थे। उन्होंने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाई।
कोरोना के खौफ से मुट्ठी भर थे लोग
शाहीन बाग और जाफराबाद के दोनों रास्ते आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं। पुलिस ने दोनों स्थानों पर कब्जा कर लिया है, इसलिए अब प्रदर्शनकारियों का यह दोबारा धरना देना संभव नहीं है। वैसे भी कोरोना वायरस के खौफ बढ़ने के बाद से यहां मुट्ठी भर लोग नजर आ रहे थे।
बढ़ रहा था कोरोना वायरस फैलने का खतरा
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है। लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कहा गया है। ऐसे में यदि शाहीन बाग में महिलाएं एक स्थान पर भीड़ के रूप में बैठी रहतीं, तो कोरोना वायरस फैलने का खतरा ज्यादा रहता।