कोरोना : आमजन की सेहत की खातिर मंगलवार रात से हवाई सेवाएं भी होगी बंद
🔲 कार्गो फ्लाइट पर पाबंदी लागू नहीं
सोमवार, 23 मार्च। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जहां जनता कर्फ्यू के बाद रेल सेवाएं बंद की गई है। देश के 548 शहरों में लॉक डाउन की स्थितियां निर्मित हुई है। इसी कड़ी में आमजन की सेहत के मद्देनजर सरकार ने घरेलू हवाई सेवाओं पर भी बंद करने का फैसला लिया है। मंगलवार की रात 12 बजे से घरेलू उड़ान बंद हो जाएगी, लेकिन कार्गो फ्लाइट पर पाबंदी लागू नहीं होगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा 22 मार्च से बंद कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि देश में हर रोज करीब 6500 घरेलू उड़ानें होती हैं।
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से अलग अलग राज्यों की ओर से यह मांग हो रही थी कि वह उनके राज्यों की उड़ाने बंद कर दें। सोमवार को संसद का सत्र भी अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गया और उम्मीद की जा रही है कि सभी सांसद भी मंगलवार तक अपने अपने क्षेत्र में होंगे। ऐसे में मंगलवार की मध्यरात्रि से उड़ान बंद करने का फैसला हुआ है। सभी एयरलाइनों से कहा गया है कि वे अपनी पहले से तय यात्री उड़ान मंगलवार 24 मार्च, रात 11:59 मिनट तक पूरी कर लें। क्योकि उसके बाद अगले आदेश तक सभी यात्री विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ बंद कर दिए जाएंगे। उसके बाद केवल कार्गो यानी मालवाहक विमानों से संबंधित उड़ानों के ही ऑपरेशन होंगे।
कब तक रहेगी सेवा बंद तारीख तय नहीं
नागर विमानन मंत्रालय की ओर से सोमवार शाम को डोमेस्टिक उड़ाने भी बंद करने के बारे में घोषणा की गई है। पहले नागर विनानन के प्रवक्ता राजीव जैन और उसके बाद प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो की तरफ से इसकी पुष्टि की गई। परंतु किसी की ओर से इस बंदिश की समय सीमा नहीं बताई गई। ज्ञातव्य है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान सहित रेल सेवा भी 31 मार्च तक के लिए स्थगित है।
बढ़ रहा है देश में प्रकोप कोरोना वायरस का
कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 434 है। अकेले 24 घंटे में 50 से अधिक नए मरीज आए है।