जरूरतमंदों निर्धनों के लिए चेतन काश्यप फाउंडेशन द्वारा 21 लाख रुपए की मदद
हरमुद्दा
रतलाम, 25 मार्च। जिले में वायरस से बचाव के दृष्टिगत लागू लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद और निर्धनों की भोजन सामग्री के लिए दानदाता आगे आ रहे हैं। इस क्रम में विधायक शहर चैतन्य काश्यप के चेतन काश्यप फाउंडेशन द्वारा 21 लाख रुपए की मदद दी जा रही है।
इसके अलावा अन्य दानदाता भी निरंतर मदद कर रहे हैं जो नगद राशि और भोजन सामग्री दोनों ही स्वरूप में हो रही है। नगद राशि का उपयोग भी भोजन सामग्री के लिए किया जा रहा है।
जरूरतमंदों के लिए भोजन सामग्री में दानदाता गुणवत्ता का रखें ध्यान
कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत जिले में लागू लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद, निर्धनों, निराश्रित के लिए दानदाताओं से भोजन सामग्री अथवा भोजन हेतु नगद राशि प्राप्त की जा रही है।
खराब किस्म की खाद्य सामग्री ना हो : कलेक्टर
कलेक्टर रुचिका चौहान ने दानदाताओं से अपील की है कि वह सामग्री देते समय सामग्री की गुणवत्ता का अवश्य ध्यान रखें। खराब किस्म की सामग्री नहीं हो। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस प्रशासन को कुछ दानदाताओं से प्राप्त खाद्य सामग्री गुणवत्ताहीन थी, जो उपयोग के योग्य नहीं थी।
26 एवं 27 को खोल सकेंगे नमकीन की दुकान
कलेक्टर ने बताया कि नमकीन व्यापारी जिनका स्टाक दुकान में रखा है, वे अगले दो दिन सुबह 7 से 11 बजे तक दुकान खोल सकेंगे। लेकिन भट्टी चालू कर नया सामान नहीं बना सकेंगे। जिला प्रशासन के अनुसार सिर्फ 26 और 27 मार्च को ही नमकीन दुकानें पुराने स्टाक को विक्रय करने के लिए खुल सकेंगे
मिठाई दुकानों पर रखी शेष मिठाई नष्ट की जाएगी 26 को
जिले में मिठाई विक्रेताओं के यहां बची हुई शेष मिठाई सामग्री नष्ट की जाएगी। विक्रेता अपनी दुकान की बची हुई मिठाई बेच नहीं सकेंगे, न स्वयं उपयोग करेंगे ना ही किसी को देंगे अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि इसके लिए 26 मार्च को शाम 4:00 से 6:00 बजे तक नगर निगम के कचरा वाहन दुकानों पर आकर मिठाई लेकर उसे डंपिंग ग्राउंड पर नष्ट करेंगे।