कोरोनो का असर : श्री कालिका माता मंदिर में चार लोगों ने की आरती, दुकानों व डी मार्ट में डिस्टेंस बनाकर की खरीदारी
🔲 प्रशासन ने दुकानों के आगे बनाए दूरी चक्र
🔲 फिर भी कालोनियों में हो रही है मनमानी, पुलिस के डंडे का नहीं है डर
हरमुद्दा
रतलाम, 25 मार्च। कोरोना वायरस का असर नव वर्ष और चेती नवरात्रि पर नजर आया। मंगलवार को हुई कार्रवाई के बाद डी मार्ट में लोगों ने डिस्टेंस बनाकर खरीददारी की। जिला प्रशासन ने दुकानों के आगे दूरी चक्र बनाकर खरीदारी के लिए प्रेरित किया। बाजार सुनसान है। कोई घर से बाहर नहीं निकल रहा है लेकिन कालोनियों में अभी भी लोगों की मनमानी चल रही है। पुलिस का कोई खौफ नहीं है। सुबह से रात तक दुकानें चला रहे हैं।
चैत्र नवरात्रि एवं नववर्ष के अवसर पर श्री कालिका माता मंदिर में सुबह पंडित हेमंत पुजारी जी ने आरती की। इस दौरान केवल तीन और लोग मौजूद थे, जिन्होंने घंटा ध्वनि की। इस तरह पहली बार चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालुओं की अनुपस्थिति देखी गई। मुख्य द्वार पर ताला ही लगा हुआ था। लोगों ने घर पर ही नववर्ष मनाया एक दूसरे को व्हाट्सएप के माध्यम से नववर्ष गुड़ी पड़वा एवं चैत्र नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्रीखंड की बजाय केवल घरों में पूरनपोली बनाई गई।
डिस्टेंस बनाकर डी मार्ट में की खरीदारी
लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा धारा 188 के तहत डी मार्ट पर कार्रवाई की गई थी। उसके बाद बुधवार को वहां पर डिस्टेंस बनाकर लोगों ने खरीदारी की। बारी बारी से अंदर भेजा गया और फटाफट सामान लेने का आग्रह किया गया।
इधर जिला प्रशासन ने किराना दुकान मेडिकल स्टोर सब्जी दुकानों के आगे दूरी चक्र बनाए ताकि ग्राहक चक्र में खड़े रहे और चक्र पार करते हुए दुकानदार के पास पहुंचे और सामानों की खरीदारी की।
बाजार रहे सुनसान, कॉलोनियों में बाहर निकलना मान रहे अपनी शान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से किए गए 21 दिवसीय लॉक डाउन के तहत शहर में चारों और शांति रही। सड़कें सुनसान रही। पुलिस प्रशासन को विभिन्न मार्गों को रोकने के लिए बैरिकेट्स से लगाने पड़े। ताकि लोग बिना वजह इधर-उधर ना जाएं। शहर में तो लॉक डाउन का कुछ अटक पालन हो रहा है लेकिन कालोनियों में इसको बहुत ही हल्के में लिया जा रहा है। कई सारे लोग एक दूसरे से चर्चा में कह रहे हैं कि प्रशासन फोकट परेशान कर रहा है। कमाने खाने नहीं दे रहा है। हम तो सुबह से शाम तक दुकानदारी करेंगे। क्या कर लेंगे पुलिस वाले? ऐसे लोगों के कारण ही लोग घरों के बाहर बैठे हुए हैं। कॉलोनी वाले लॉक डाउन का उल्लंघन करना अपनी शान मान रहे हैं। क्रिकेट खेल रहे हैं। पुलिस की शक्ति इन पर भी जरूरी है दो चार डंडे पड़ेंगे तो घर के अंदर ही रहेंगे। वरना इनके कारण संक्रमण फैलने की पूरी पूरी आशंका है।