लॉक डाउन में शहर विधायक की हुई प्रदेशवासियों के लिए पहल : बिजली बिल 14 और नगर निगम कर 15 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे बिना पेनल्टी के
🔲 जन हितेषी मुद्दों पर की मुख्यमंत्री से चर्चा
🔲 मुख्यमंत्री ने लिया तत्काल निर्णय।
हरमुद्दा
रतलाम 26 मार्च। कोरोनावायरस के खिलाफ चल रही जंग में 21 दिन के लॉक डाउन को देखते हुए शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने प्रदेश की आमजन के लिए पहल की है। बिजली के बिलों और नगर निगम के करो को जमा करने वाले उपभोक्ताओं को राज्य शासन ने राहत दी है। अब नगर निगम के टैक्स 15 अप्रैल तक और घरेलु कनेक्शन के बिजली बिल 14 अप्रैल तक जमा करने पर कोई पेनल्टी नहीं लगेगी।
विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 21 दिनों के लॉक डाउन को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर बिजली कंपनी और नगर निगम उपभोक्ताओं की परेशानी बताई है। श्री चौहान को अवगत कराया था कि नगर निगम के करो और बिजली बिलों को भरने की समय सीमा लॉक डाउन को देखते हुए काफी कम है। इससे आम लोगों पर नियत तिथि तक बिल अथवा टेक्स जमा नहीं करने पर पेनल्टी के रूप में आर्थिक भार पड़ेगा। आमजन को बिजली तथा नगर निगम के कर नहीं भरने पर असुविधा भी हो सकती है।
मुख्यमंत्री ने लिया निर्णय
प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस पर तत्काल जन सुविधा के लिए नगर निगम के सभी प्रकार के टैक्स भरने की तिथि 15 अप्रैल तक रखने और इस दौरान आमजन से कोई पेनल्टी नहीं लिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने घरेलू बिजली के बिलों के लिए भी 14 अप्रैल तक की समय सीमा तय की है। इस तिथि तक उपभोक्ता से कोई पेनल्टी नहीं ली जाएगी।
पेनल्टी छूट बढ़ाने का आग्रह
विधायक श्री काश्यप ने देश-प्रदेश की परिस्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान से पेनल्टी छूट की अवधि और बढ़ाने का आग्रह किया है।