भारतीय रिजर्व बैंक राहत वाली घोषणा की बरसात
🔲 तीन महीने की राहत
दिल्ली, 27 मार्च। कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में किए गए लॉक डाउन के मद्देनजर शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक उन लोगों के लिए राहत वाली घोषणा की बरसात की है जो जिनका ब्लड प्रेशर ईएमआई की किस्त नहीं चुकाने के कारण घट बढ़ रहा था। मन में भांति भांति के प्रश्न पैदा हो रहे थे चेक बाउंस हो गया तो क्या होगा? लेकिन उन्हें अब चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। 3 महीने की राहत दी है लेकिन राशि चुकानी होगी।
लोगों को बड़ी राहत देने वाली घोषणा जहां केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कटौती की है वहीं और भी कई ऐलान किए हैं। इनके बाद अब घर में बंद लोगों को बैंक अगले तीन महीने तक ईएमआई से राहत दे सकते हैं वहीं इससे उनके क्रेडिट स्कोर पर भी असर नहीं होगा।
🔲 भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा की गई घोषणा के अनुसार बैंकों को यह अधिकार दिया गया है कि वो अपने ग्राहकों को राहत दें। अलग-अलग बैंक अपने तरीके से आपकी ईएमआई को लेकर फैसला ले सकते हैं। अगर आपका बैंक आपको राहत नहीं देता है तो आपकी आने वाली ईएमआई आपके खाते से कटेगी
🔲 घर में बंद लोगों को बैंक अगले तीन महीने तक ईएमआई से राहत दे सकते हैं वहीं इससे उनके क्रेडिट स्कोर पर भी असर नहीं होगा।
🔲 ईएमआई में मिली फौरी राहत है और इसे आपको बाद में चुकाना होगा। रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वो इन ईएमआई के पेमेंट को लेकर तारीखें तय करे साथ ही इन लोन्स की टेनोर भी तीन महीने के लिए आगे बढ़ाए।
🔲 अगर पेमेंट नहीं होता है तो आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई असर नहीं होगा।
🔲 ईएमआई में मिली फौरी राहत है और इसे आपको बाद में चुकाना होगा। रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वो इन ईएमआई के पेमेंट को लेकर तारीखें तय करे साथ ही इन लोन्स की टेनोर भी तीन महीने के लिए आगे बढ़ाए।
🔲 हर तरह के बैंक अपने ग्राहकों को यह राहत दे सकते हैं। इनमें क्षेत्रिय बैंकों के अलावा स्माल फाइनेंस बैंक और लोकल बैंक के साथ ही अन्य भी शामिल हैं।