मजदूरों, असहायों एवं गरीबों के लिए आगे आए रतलाम ग्रामीण विधायक मकवाना
🔲 बनवाए जा रहे हैं भोजन के पैकेट सालाखेड़ी में
हरमुद्दा
रतलाम, 28 मार्च। कोरोना पीड़ितों के उपचार हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 माह का वेतन दिए जाने का निर्णय रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना द्वारा लिया गया। साथ ही रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सालाखेड़ी में असहाय, गरीबों, बेरोजगारों एवं मजदूरी करने वाले व्यक्तियों के परिवार को निशुल्क भोजन के पैकेट का वितरण किए जाने की पहल की है।
रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन 500 पैकेट ग्राम सालाखेड़ी में स्थित पुलिस चौकी के पास निर्मित किए जाएंगे।आवश्यक व्यक्ति एवं संस्थाएं ग्राम सालाखेड़ी के राजेंद्र जाट लाला जिनका मोबाइल नम्बर 9977359922 है, से संपर्क कर आवश्यकतानुसार भोजन के पैकेट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही विधायक मकवाना ने अपने क्षेत्र के आम नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शासन, प्रशासन द्वारा जो लॉकडाउन लागू किया गया है। उसका अक्षर सह पूर्ण रूप से पालन करें एवं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। देश के अच्छे नागरिक बनने का परिचय दें।
विधायक की पहल की सराहना
विधायक की इस पहल पर क्षेत्र के कार्यकर्ता राजेन्द्र जाट सालाखेड़ी, जयेश चौपड़ा, राजेश जैन, देवेंद्र बाफना, रितेश मेहता, राहुल जाट, लाखन जाट आदि द्वारा विधायक की सराहना करते हुए आभार माना।