कोरोना का संकटकाल : ‘तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा, भामाशाह रतन टाटा ने की 500 करोड़ रुपए देने की घोषणा
हरमुद्दा
शनिवार, 28 मार्च। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉक डाउन चल रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं। ऐसे में देश के भामाशाह अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। ‘तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा’ इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए शनिवार को जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा ने 500 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। उनका यह सहयोग अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक है।
श्री टाटा का कहना है कि इस मुश्किल समय में उन लोगों तक जरूरी चिकित्सकीय सुविधाएं पहुंचाना अति आवश्यक है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर इस बीमारी से मुकाबला कर रहे हैं। बड़े मुश्किल दौर से भारतवासी मुकाबला कर रहे हैं।
सभी प्रभावित समूह के लिए दी राशि
उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध उद्योगपति श्री टाटा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर इस महामारी को खत्म करने के लिए इस धनराशि को देने की घोषणा की। श्री टाटा ने कहा कि उनका समूह सभी प्रभावित की सुरक्षा के लिए ₹500 करोड़ की राशि दे रहा है।