सभी जिलों में स्थापित होगी टेली मेडिसिन यूनिट, मेडिसिन की घर पहुंच सेवा

हरमुद्दा

भोपाल/रतलाम, 29 मार्च। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। कोरोना के संक्रमण से संभावित व्यक्तियों की सतत स्वास्थ्य निगरानी के लिये सभी जिलों में टेली मेडिसिन यूनिट स्थापित की जा रही है।

IMG_20200229_131446

डॉ. गोविल ने कहा है कि टेली मेडिसिन का दायित्व होम क्वरेंटाइन व्यक्तियों, जिनमें संक्रमित होने की संभावना अधिक है, उनके स्वास्थ्य की सतत निगरानी करना है। उन्होंने कहा कि होम क्वरेंटाइन व्यक्तियों को चिन्हित करते समय ही उन्हें जिला अस्पताल में स्थापित टेली मेडिसिन यूनिट का दूरभाष नंबर दें, जिससे जरूरत पड़ने पर जरूरी सलाह प्राप्त कर सकें। कोविड-19 पोर्टल पर उपलब्ध सूची में प्रदर्शित होम क्वरेंटाइन व्यक्तियों से टेली मेडिसिन यूनिट द्वारा सम्पर्क कर जरूरी चिकित्सीय परामर्श दिया जाए

होम क्वरेंटाइन व्यक्तियों में कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण दिखने पर तत्काल जिले की रैपिड रिस्पांस टीम को सूचना दी जाये। टेली मेडिसिन यूनिट द्वारा दैनिक रूप से स्टेट कोविड पोर्टल के टेली मेडिसिन माडयूल में एंट्री की जाये। टेली मेडिसिन यूनिट की सूचना दूरभाष नंबर के साथ मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासकीय अमले को भी दी जाए

लॉक डाउन में मेडिसिन की घर पहुंच सेवा

रतलाम, 28 मार्च। लॉक डाउन अवधि में रतलाम शहर तथा जिले के अन्य स्थानों पर मेडिसिन की घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए रतलाम शहर के 35 मेडिकल स्टोर चिह्नित किए गए हैं। इसके अलावा आलोट, बड़ावदा, शिवगढ़, रिंगनोद, नामली, ताल, हाटपिपलिया, बड़ायला माताजी, जावरा, आलोट में भी मेडिकल स्टोर चिह्नित किए गए हैं जो कॉल करने पर दवाइयों को उचित मूल्य पर घर पहुंचाएंगे।

IMG_20200329_193848

IMG_20200329_193833

कलेक्टर, एसपी ने माननखेड़ा चेकपोस्ट तथा ढोढर में निरीक्षण

कलेक्टर रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने शनिवार को जिले की माननखेड़ा चेकपोस्ट पर पहुंचकर कोरोना वायरस से बचाव संबंधी गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाहर से आए व्यक्तियों के मेडिकल चेकअप कार्य का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा ढोढर में ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *