कोरोना वायरस : नवकार महामंत्र का जाप 31 मार्च 5 बजे से, अपने अपने घर पर एक साथ करने का आह्वान

हरमुद्दा

रतलाम, 29 मार्च । रतलाम शहर को कोरोना से मुक्त रखने की भावना के साथ 31 मार्च को शाम 5 बजे से 5.20 तक नवकार महामंत्र का जाप अपने घर पर रहकर करने का आह्वान सामाजिक संस्था महावीर इंटरनेशनल ने रतलाम शहर के समस्त जैन आराधकों से किया है।
महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जैन एवं संस्थापक सचिव महेन्द्र छाजेड ने बताया कि एक निश्चित समय पर हजारों जैन आराधकों द्वारा नवकार महामंत्र के जाप से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, जो गुरु भगवंतो के आशीर्वाद से हमेें हमारे रतलाम शहर, प्रदेश एवं देश को स्वस्थ रखने में सफल सिद्ध होगा।

IMG_20200229_131446

तय दूरी पर बैठकर करें जाप

यह सुनिश्चित करें कि आप एवं आपके परिवार के सदस्य अपने घर पर रहकर ही इसमेें सहभागी बने। मुपत्ति, रूमाल या मास्क बाँधकर नवकार महामंत्र के जाप के लिए अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ निश्चित दूरी बनाकर बैठे। जो भी आराधक नवकार महामंत्र के जाप में शामिल होना चाहते है वे गुगल लिंक https://forms.gle/8bsQbwkiynZ3VcDA7 पर जाकर अपना नाम रजिस्ट्रर कर सकते है।

कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान

नवकार महामंत्र के जाप में सहभागी संस्था श्री साधुमार्गी जैन संघ के मदनलाल कटारिया, महेन्द्र गदिया, कपूर कोठारी, वर्धमान श्रावक संघ के सुरेश कटारिया, जयंतीलाल डांगी, धर्मदास जैन श्री संघ के अरविन्द मेहता, श्री सुधर्म श्रावक संघ मणिलाल जैन, श्री देवसुर चार थुई संघ के अभय लूनिया, राजेश सुराणा, श्री आराधना भवन के अशोक लूनिया, श्री चंदाप्रभु दिगंबर जैन मंडल के ओम अग्रवाल, समग्र जैन सोशल ग्रुप परिवार के प्रितेश गादीया, श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप गोल्ड के अर्पण गंगवाल, श्री श्वेतांबर जैन सोशल ग्रुप हेमंत कोठारी, दीपक दोशी, श्री त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ के राजेन्द्र लुणावत, श्री संयुक्त जैन महिला मंडल शांत क्रांत महावीर महिला मंडल की शकुंतला पिरोदिया, मीना भंडारी, श्री जागृति जैन महिला मंडल की ललिता पोखरना, श्री श्वेताम्बर जैन तेरापंथ सभा के राजकुमार बरबेटा, श्री तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अंकित बरमेचा, लव दख, श्री तेरापंथ युवक परिषद के हेमन्त दख, पुनीत भंडारी, श्री जैन श्वेताम्बर खतरगच्छ श्री संघ के मनोहर छाजेड़, जितेन्द्र चौपड़ा आदि ने रतलाम शहर के समस्त जैन आराधकों से नवकार महामंत्र का जाप के उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *