कोरोना का असर कर्मचारियों पर : नौकरी, तरक्की सभी प्रभावित, केंद्र ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय

🔲 अप्रेजल को बढ़ाया आगे

हरमुद्दा

मंगलवार, 31 मार्च। कोरोना वायरस का कर्मचारियों की नौकरी, तरक्‍की, प्रमोशन सब पर असर पड़ा है। इसके चलते केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अप्रेजल की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।

IMG_20200229_131446

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों की सालाना प्रदर्शन अप्रैजल रिपोर्ट की प्रक्रिया शुरू और पूरी करने की तारीख आगे बढ़ा दी है। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के कारण तारीख आगे बढ़ाई गई है। केंद्रीय सिविल सेवा के समूह ए, बी और सी अधिकारियों के लिए एपीएआर पूरी करने की संशोधित तारीख जारी कर दी गई है।

यह राहत सिर्फ एक बार

इस संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक, सादे एपीएआर फार्म को बांटने का काम 30 मई तक पूरा हो जाना चाहिए और 30 जून तक रिपोर्टिंग अधिकारी को सेल्फ-अप्रैजल सौंपा जा सकता है। सरकार के इस आदेश में कहा गया है कि यह राहत सिर्फ एक बार ही दी जा रही है।

उसके बाद ले लिया जाएगा रिकॉर्ड पर

मंत्रालय ने कहा है कि रिपोर्टिंग अधिकारी के एपीएआर की घोषणा 10 सितंबर (उस स्थिति में जहां स्वीकार करने वाले अधिकारी नहीं हैं) तक और 10 अक्टूबर (उस स्थिति में जहां स्वीकार करने वाले अधिकारी हैं) तक हो जानी चाहिए। यह संपूर्ण प्रक्रिया 31 दिसंबर 2020 तक पूरी हो जानी चाहिए। इसके बाद एपीएआर को रिकार्ड पर ले लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *