हम मेंटली प्रिपेयर है, कोरोना पॉज़िटिव की संख्या बढ़ भी सकती है, सात दिन कर्फ्यू का सख्ती से होगा पालन : कलेक्टर मनीष सिंह
🔲 प्रमाण पत्र देखकर कर्मचारियों को आने जाने देगी
हरमुद्दा
इंदौर, 31 मार्च। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इस पूरे वीक हमें लोकडाउन में सख्ती लाना होगी, कर्फ्यू का शक्ति से एप्लीमेन्टेशन किया जाएगा। इसमें इसमें दवा बाजार दवा के विशेष कर के जो डीलर से जिनके लसूडिया में कारखाने हैं गोडाउन है एवं ट्रक मैन्युफैक्चरर की फैक्ट्री खुली रहेगी और लेबर क्लास के लोगों को हम प्रमाण पत्र दे रहे हैं। सर्टिफिकेट दे रहे हैं कि इनके यहां काम कर रहे हैं। पुलिस केवल यह प्रमाण पत्र देखकर उनको आने जाने देगी।
मंगलवार को डीआईजी ने सेक्शन दे दी है। दवाइयां छोड़ कर पुलिस ने दूध के मामले में भी व्यवस्था सुधारी है। कल जिस तरह से जनता निकली थी, उस पर मुझे काफी आपत्ति है। जनता अपना भी स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बाकी लोगों का भी ध्यान रखें अपने परिवार के और आसपास के लोगों का भी स्वास्थ्य का ध्यान रखें । जिस तरह से लोग कल घूम रहे थे, यह उनके लिए भी खतरा है और पूरे शहर के लिए भी खतरा बन रहे। अभी मेंटली सबको तैयार रहना चाहिए क्योंकि यह संख्या और बढ़ेगी अभी 17 और पॉजिटिव आने से लगभग पचास के करीब लगभग हो चुके है ये संख्या 100 भी हो सकती है और डेढ़ सौ या दो सौ ढाई सौ भी हो सकती है हम लोग मेंटली प्रिपेयर है। लेकिन हम लोग यह पकड़ कर रहे हैं कि यह अंदर अंदर कहां तक फैल चुका है उन क्षेत्रों की पकड़ कर रहे हैं। हम लोग जैसे-जैसे पॉजिटिव कैसे सामने आते जा रहे हैं वैसे वैसे वहां के उनके संपर्क के 40-50 लोगों को हम शिफ्ट कर रहे है।