रतलाम जिला चिकित्सालय में एक और मौत, कोरोना है या नहीं? रिपोर्ट नहीं मिली
🔲 उसे तीन दिन पहले किया था जिला चिकित्सालय में भर्ती
🔲 जयपुर से हुसैन टेकरी लाए थे उसे
🔲 आइसोलेशन वार्ड में 16 मरीज
हरमुद्दा
रतलाम, 31 मार्च। रतलाम जिला चिकित्सालय में मंगलवार को एक और व्यक्ति की हार्ट फेल होने से मौत हो गई है। चार दिन पहले जावरा से आए व्यक्ति का उपचार आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था। उसे कोरोना है या नहीं, इसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में 16 मरीज का उपचार चल रहा है
जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जावरा के शासकीय चिकित्सालय से कोरोना की शंका में रतलाम रैफर किए गए 26 वर्षीय युवक सलमान की मंगलवार शाम को मौत हो गई। इस मरीज को तीन दिन पहले जावरा से रतलाम भेजा गया था।
जयपुर से आया था हुसैन टेकरी
मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के युवकविगत 19 मार्च को अपने परिजनों के साथ जयपुर से जावरा स्थित हुसैन टैकरी आया था। उसके परिजनों का कहना है कि उसे उपरी हवा की शिकायत थी। इसी की झाडफूंक कराने के लिए उसे जावरा लेकर आए थे, लेकिन जावरा में उसकी तबीयत और खराब हो जाने से उसे जावरा के शासकीय चिकित्सालय में ले गए थे। जावरा शासकीय चिकित्सालय में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे रतलाम जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया था।
रविवार को जिला चिकित्सालय रतलाम लाए
उसको 28 मार्च को रतलाम जिला चिकित्सालय लाया गया था। यहां चिकित्सकों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया था। कोरोना की जांच के लिए उसका ब्लड सैम्पल इन्दौर भेजा गया था। उसकी जांच रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन मंगलवार शाम को उसकी मौत हो गई। उसकी ब्लड रिपोर्ट आने पर ही यह तय हो पाएगा कि उसे कोरोना था या नहीं। उल्लेखनीय है कि उस दिन पूर्व भी शिवगढ़ के एक व्यक्ति की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई थी। लेकिन उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
कई बीमारियों से ग्रसित था युवक
चार दिन पहले उसे भर्ती किया गया था। मृत युवक को कई अन्य बीमारियां भी थी, इसलिए उसकी मृत्यु के अन्य कारण होने की संभावना अधिक है। प्रथम दृष्टया तो उसकी मौत हार्ट फेल होने से हुई है। सोलह कोरोना संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रखा गया है। इन सभी के ब्लड सैम्पल जांच के लिए इन्दौर भेजे गए है। अब तक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
🔲 डॉ. आनन्द चन्देलकर, सिविल सर्जन, जिला चिकित्सालय, रतलाम