आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने का समय पुनः निर्धारित, हर 2 दिन में खुलेगी दुकानें
हरमुद्दा
शाजापुर, 31 मार्च। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए किए गए लॉकडाउन में आम लोगों को आवश्यक वस्तुओं की दिक्कत न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने किराना, दूध, दवाई, सब्जी, फल आदि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खोलने के लिए समय में संशोधन किया है।
कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने हरमुद्दा बताया कि शाजापुर जिला मुख्यालय पर जिले में किराना की दुकाने प्रातः 7.00 बजे से शाम 3.00 बजे तक 14 अप्रैल तक दो दिन के अंतराल में अर्थात 2, 5, 8, 11 अप्रैल को खुलेगी। सब्जी एवं फल की दुकाने प्रतिदिन प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक तथा शाम 5.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक (स्थायी दुकाने नहीं लगेगी, फेरी के माध्यम से सब्जी विक्रय की जायेगी), दूध डेयरी एवं मिल्क पार्लर प्रतिदिन प्रातः 6.00 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक तथा शाम 6.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक खुली रहेगी। पेट्रोल पम्प, एलपीजी गैस एजेन्सी, सीएनजी पम्प, एलपीजी गैस सिलेन्डर की डिलिवरी पूर्ववतः प्रातः 7.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक खुले रहेंगे। किराना दुकान से सामग्री क्रय करने के दौरान उपभोक्ता दुकान के सामने बने एक-एक मीटर के घेरे में खड़े रहें, जब एक व्यक्ति सामग्री क्रय कर लेगा और दुकान से बाहर आ जाएगा तब दूसरा व्यक्ति दुकान में जाए।
नगद भुगतान से बचें
साथ ही प्रशासन ने व्यवसायियों से अपील की है कि दुकान को सेनेटाईज करें। साथ ही दुकानों पर भीड़ न लगने दें। सामग्री विक्रय से प्राप्त भुगतान ऑनलाईन स्वीकार करने को प्राथमिकता दें, नगद भुगतान से बचें।