कोरोना लॉकडाउन : जीवन उपयोगी वस्तुओं के परिवहन के लिए एसी पार्सल ट्रेन शुरू

🔲 नियमित आपूर्ति के लिए हरसम्भव प्रयास सुनिश्चित 

हरमुद्दा
मुंबई, 2 अप्रैल। कोरोना लॉकडाउन के इस कठिन समय में आवश्यक वस्तुएं पूरे देश में उपलब्ध कराने के लिए दो पार्सल ट्रेन शुरू हो गई है। पश्चिम रेलवे द्वारा राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ यह सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर काम शुरू कर दिया। प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा कुल तीन निर्धारित ट्रेनों में से दो टाइमटेबल्ड पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें क्रमशः 31 मार्च को अहमदाबाद के कांकरिया से पश्चिम बंगाल में संकरेल माल टर्मिनल के लिए और 1अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से लुधियाना के लिए अपने लम्बे सफ़र पर रवाना हुईं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर ने बताया कि पश्चिम रेलवे ने अपनी माल गाड़ियों के माध्यम से देश के सभी हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति बनाए रखने के लिए हरसम्भव प्रयास सुनिश्चित किए हैं।

घोषित की है पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें

लोगों की कठिनाइयों को कुछ हद तक कम करने के लिए पश्चिम रेलवे ने आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को बड़े पैमाने पर शुरू करने का फैसला लिया, जिसके फलस्वरूप चिकित्सा उपकरणों और भोजन आदि की आपूर्ति के लिए 3 पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों की समय सारणी पश्चिम रेलवे द्वारा घोषित की गई। इस अवधि के दौरान 31 मार्च से 15 अप्रैल तक तीन पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों की कुल 16 सेवाओं के जरिये दुग्ध उत्पाद, खाद्य तेल, मसाले, किराने का सामान और बिस्कुट, सूखी घास आदि वस्तुओं का परिवहन किया जा रहा है। पार्सल स्पेशल ट्रेनों की 12 सेवाएं बांद्रा टर्मिनस और लुधियाना के बीच चलेंगी, वहीं 2 सेवाएं कांकरिया और संकरेल गुड्स टर्मिनल तथा 2अन्य सेवाएं करम्बेली और चांगसारी के बीच चलने वाली हैं। 22 मार्च से 1 अप्रैल, 2020 तक लॉकडाउन अवधि के दौरान कुल 538 रेक का उपयोग 1.11 मिलियन टन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए किया गया है। 1369 मालगाड़ियों को अन्य रेलवे के साथ जोड़ा गया, जिनमें 682 ट्रेनें सौंपी गईं और 687 ट्रेनों को अलग-अलग इंटरचेंज पॉइंट पर ले जाया गया। पार्सल वैन / रेलवे मिल्क टैंकरों (आरएमटी) के 9 मिलेनियम पार्सल रेक आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध पाउडर, तरल दूध और अन्य सामान्य उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में भेजे गये हैं।

132.25 करोड़ रुपये की रिफंड अदायगी

श्री भाकर ने हरमुद्दा को बताया कि 31 मार्च, 2020 तक पश्चिम रेलवे पर कुल घाटा 207.11 करोड़ रुपये (उपनगरीय + गैर-उपनगरीय सहित) आंका गया है। पश्चिम रेलवे , द्वारा इस दौरान 132.25 करोड़ रुपये की रिफंड अदायगी की गई, जिसमें अकेले मुंबई मंडल में ही 62.50 करोड़ रु.के रिफंड का भुगतान किया गया है।

कर्मचारियों के लिए 26645 कॉटन मास्क तैयार

उल्लेखनीय है कि लोगों के लिए भोजन उपलब्ध कराने और आम लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के अलावा पश्चिम रेलवे मास्क और सैनिटाइटर तैयार करने में भी अग्रणी है और ये डॉक्टरों से उचित अनुमोदन के साथ बनाये जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे पर अभी तक लगभग 215 लीटर सैनिटाइज़र तैयार किया गया है। यह भी सराहनीय है कि पश्चिम रेलवे के विभिन्न कर्मचारियों द्वारा अपनी ड्यूटी के बाद अपने खाली समय के दौरान लोगों की सुरक्षा और अत्यावश्यक सेवाओं के कर्मचारियों के लिए 26645 कॉटन मास्क तैयार कर एक अनूठी मिसाल पेश की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *