रेलवे का मिशन फूड : ज़रूरतमंद 7600 व्यक्तियों को भोजन पैकेटों का वितरण
🔲 पश्चिम रेलवे और आईआरसीटीसी का संकल्प
हरमुद्दा
मुंबई, 1 अप्रैल। पश्चिम रेलवे के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और आईआरसीटीसी ने अपनी अनुकरणीय सेवा के माध्यम से भोजन पैकेट के साथ अन्य वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही है। धैर्य और प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए ज़रूरतमंद और गरीब व्यक्तियों की विशेष देखभाल कर रहे हैं। आरपीएफ और वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा मुफ्त भोजन, देखभाल पैकेज और मास्क प्रदान किये जा रहे हैं। भोजन वितरण का यह अनूठा मिशन 1 अप्रैल को भी पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्थानों पर हुआ।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर ने बताया कि आईआरसीटीसी के साथ पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद में अपने बेस किचन में सामुदायिक भोजन तैयार करके समाज के कमज़ोर तबकों के लोगों की सेवा करना जारी रखा है।
7600 व्यक्तियों को सामुदायिक भोजन परोसा
1 अप्रैल को भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम द्वारा मुंबई सेंट्रल में 5000 भोजन और अहमदाबाद में 2600 भोजन अपने बेस किचन में तैयार किया गया, जिसे मिलाकर कुल 7600 व्यक्तियों को सामुदायिक भोजन परोसा गया।
विभिन्न कुलियों को उनके घर के लिए राशन सामग्री भी बांटी
रेलवे के वाणिज्यिक और आरपीएफ विभाग के साथ समन्वय में, विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से ज़रूरतमंदों को सामुदायिक भोजन का वितरण किया गया। खानपान ठेकेदार और स्टॉल मालिक भी पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों के पास जरूरतमंदों को भोजन प्रदान करने के लिए आगे आए हैं। रेल कर्मचारियों के योगदान से विभिन्न कुलियों को उनके घर के लिए राशन सामग्री भी बांटी गई।
धारावी की मलिन बस्तियों में 1000 को दिए भोजन पैकेट
आरपीएफ ने अपने स्वयं की बैरकों में तैयार भोजन के माध्यम से 1948 फूड पैकेट पूरे अहमदाबाद डिवीजन में वितरित किये। 1 अप्रैल को मुंबई में टाटा हॉस्पिटल और धारावी की मलिन बस्तियों में कुल 1000 भोजन पैकेट ज़रूरतमंद व्यक्तियों को परोसे गये। गैर-सरकारी संगठनों की संख्या और उनके भोजन की आवश्यकता लगातार बढ़ती जा रही है और आने वाले दिनों में और बढ़ने की उम्मीद है।
सभी का है सहयोग
इन एनजीओ संगठनों में मरियम्मा ट्रस्ट, नन्ही परी, सलाम मुंबई, फ्यूचर इंडिया फाउंडेशन, रॉबिनहुड आर्मी, मकालम इंडिया साईनाथ मंडल, तेरापंथ युवक परिषद आदि के माध्यम से सामुदायिक भोजन ज़रूरतमंदों को परोसा गया।