दिल खोलकर दान दे रहे हैं सामर्थ्य के अनुसार भामाशाह

🔲 दान से अब तक 7 लाख रुपए से अधिक की राशि प्राप्त

हरमुद्दा
शाजापुर, 03 अप्रैल। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लाॅकडाउन के दौरान गरीबों, असहायों आदि को भोजन आदि उपलब्ध कराने के लिए अपनी सामर्थ्य के अनुसार भामाशाह दिल खोलकर दान दे रहे हैं। विभिन्न संस्थाओं से दान के रूप में अब तक 7 लाख 66 हजार 719 रुपए की राशि प्राप्त हुई है।

IMG_20200229_131446

दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना के तहत जिला मुख्यालय पर संचालित रसोई द्वारा वर्तमान में गरीबों, असहायों आदि को भोजन के पैकेट वितरित किये जा रहे हैं। भोजन तैयार करने के लिए स्थानीय दानदाताओं द्वारा राशि दी गई है, जिसमें धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने 100000 रूपये, सीएमओ नगरपालिका शाजापुर भूपेन्द्र कुमार दीक्षित ने एक माह का वेतन 56955 रूपये, गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट शाजापुर ने 21000 रूपये, नवभारत विचारमंच ने 20111 रूपये, अभिलाषा बिल्डर्स एवं श्री मनोहर विश्वकर्मा ने 11-11 हजार रुपए, प्रियंका धाकड़, जिला सूचना अधिकारी मनीष खत्री तथा केन्द्रीय मानव अधिकार संगठन ने पाॅच-पाॅच हजार रुपए, कंचन वेल्फेयर ने 2551 रुपए, भूमिका चौहान एवं अमन मोटघरे दो-दो हजार रुपए, उपेन्द्र शर्मा, अशीष दुबे, हरिओम शर्मा, रोली यादव, शिखा राय, दिव्या कुशवाह, मनोज हरिशंकर एवं जगदीश कुम्भकार ने एक-एक हजार रुपए, मनोज गिरजे, राजेन्द्र सिंह, युवराज मेहता, भरतलाल सोनी, मनीष गेहलोत एवं अलका चौधरी ने पाॅच-पाॅच सौ रुपए प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा भगवानसिंह गुर्जर ग्राम रहेली ने 50 किलो आटा, महेश हरियाल ने 10 किलो हरी मिर्च, तेजकरण चौहान ने 2 कट्टी आलू एवं प्याज भी भेंट किए हैं। इसके अलावा अन्य दानदाताओं द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।
इसी तरह सेम्बकाॅर्प ग्रीन इन्फ्रा विंड एनर्जी लिमिटेड कंपनी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लाॅकडाउन के दौरान अन्य गतिविधियों के लिए कलेक्टर को 5 लाख रुपए भेंट किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *