बाहर से आने वाले की सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें : कलेक्टर
🔲 धर्म गुरुओं, प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कलेक्टर ने कहा
हरमुद्दा
शाजापुर, 03 अप्रैल। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों में समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी धर्म गुरुओं-प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर डाॅ. वीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
कलेक्टर डाॅ. रावत ने कहा कि शहर या जिले की सीमा के भीतर कोई भी व्यक्ति यदि बाहर से आता है तो इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें। लोगों के आने की खबर छुपाए नहीं। किसी भी व्यक्ति के बाहर से आने पर तत्काल सूचना दें। बाहर से आने वाले व्यक्तियों को पहले स्क्रीनिंग कराई जाएगी। जरूरत पड़ने पर क्वारेन्टाइन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जो लोग सूचना नहीं देंगे वे स्वयं के साथ-साथ समाज को भी नुकसान पहुंचाने का काम करेंगे। अपने परिवार, बच्चों एवं समाज के लिए लाॅकडाउन का पालन करें। बाहर नहीं घूमें सभी लोग सतर्क रहें, सावधान रहें और बाहर से आने वाले की सूचना दें, तब ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है।
अपना अस्तित्व बचाना है तो लाॅकडाउन का पालन करना ही होगा : एसपी
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि यदि हमको अपना अस्तित्व बचाना है तो लाॅकडाउन का पालन करना ही होगा। सभी लोग घर में रहें। कुछ लोग अज्ञान के कारण लाॅकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोग स्वयं के साथ-साथ समाज को भी नुकसान पहुंचायेंगे। कुछ स्थानों पर लोग अभी भी एकत्रित हो रहे हैं इससे कोरोना के संक्रमण फैलने का सर्वाधिक खतरा है। इसी तरह किराना दुकान या दवाईयों की दुकान सहित अन्य सामग्रियों के खरीदने के लिए निर्धारित समय के दौरान अनावश्यक रूप से कुछ लोग बाहर आ जाते हैं यह भी ठीक नहीं है। ऐसे लोग समझते हैं कि उन्होंने पुलिस को धोखा दिया है पर यह नहीं समझ रहे कि उन्होंने स्वयं को धोखा दिया है। लाॅकडाउन के दौरान थोड़ी तकलीफों को सहन करना ही सर्वोत्तम है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों को आने से रोकें। यदि कोई संक्रमित व्यक्ति आ गया तो सभी को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शरीर की रोगप्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाने के लिए सकारात्मक सोच को महत्व दें। अच्छे काम करने वालों को प्रोत्साहित करें। नकारात्मकता से दूर रहें।
धर्मगुरुओं ने कहा मिलकर लड़ेंगें कोरोना से और करेंगें परास्त
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस बैठक में धर्मगुरुओं ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शासन और प्रशासन को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया। धर्मगुरुओं ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में न कोई हिन्दू है न कोई मुसलमान, सभी भारतवासी है। सब एकजुट होकर इस वैश्विक महामारी से लड़ेंगे और इसे परास्त करके ही रहेंगें। धर्मगुरुओं ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह नागरिकों से किया। धर्मगुरुओं ने लोगों से घर में ही रहने और मंदिर-मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा न जाकर घर में ही पूजा और आराधना करने एवं त्यौहार मनाने का संदेश दिया।
यह थे उपस्थित
बैठक में विभिन्न धर्मो के प्रतिनिधियों के रूप में श्री आमिल साहब, काजी एहसानउल्ला, सविन्दर सिंह, पी.आर. अगस्टिन, रूपेन्द्र शर्मा, काजी मोहसीनउल्ला, हाफिज अब्दुल गफ्फार, मोहम्मद अफज़ल, अब्दुल हफिज, अ. अहद खान, काजी रेहमतउल्ला, पार्षद राहुल परमार, ईश्वर दास, श्री आशीष नागर, मनीष सोनी, रोहित सहित पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर मंजुषा राय, सीईओ जिला पंचायत शिवानी वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी एस.एल. सोलंकी, नगरपालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित, तहसीलदार सत्येन्द्र बैरवा भी उपस्थित थे।