कोरोना हेल्‍थ बुलेटिन रतलाम शुक्रवार की

हरमुद्दा
रतलाम, 3 अप्रैल। कोरोना वायरस के संक्रमण बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन एवं विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है । जिला रतलाम में कोरोना वायरस की स्थिति पर एक नजर।

🔲 कोरोना वायरस के संक्रमण के 3 अप्रैल तक संदिग्ध केश जाँच की संख्या 32

🔲 3 अप्रैल तक लिए गए सेम्पलों कि संख्या 32

🔲 3 अप्रैल तक नेगेटिव आए सेम्पलों की संख्या 22

🔲 3 अप्रैल तक 16 मरीजों के सेम्पल की रिपोर्ट अप्राप्त।

🔲 3 अप्रैल तक पोजिटिव आए सेम्पलों की संख्या 00

🔲 3 अप्रैल तक कोरोना के मृत मरीजों की संख्‍या 00 ।

🔲 आइसोलेशन वार्ड की संख्या 02 (24 बेड्स)

🔲 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या 02

🔲 आइसोलेशन वार्ड में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 00

🔲 कोरेंटाईन सेंटर की संख्या 02 (100 बेड्स)

🔲 कोरेंटाईन में भर्ती मरीजों की संख्या 10

🔲 अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या 8980

🔲 अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या जिनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया 8980

🔲 अन्य जिलो से आए हुए यात्रियों की संख्या 911

🔲 अन्य जिलो से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या जिनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया 911

🔲 जिले में रेपिड रिस्पांस टीम स्वास्थ्य दल की संख्या 23

🔲 जिले में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट 29

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *