धर्मगुरुओं ने कहा कलेक्टर से निरंतर करते रहेंगे जागरूक, भ्रांतियों को नहीं फैलने देंगे

 

🔲 धर्म गुरुओं की कंट्रोल रूम पर बैठक आयोजित

🔲 सभी उपस्थित होने व्यवस्था के प्रति जताया आभार

हरमुद्दा
रतलाम 3 अप्रैल। धर्मगुरुओं ने कहा कि वे अपने स्तर से सब समाजजनों को जागरूक कर रहे हैं, निरंतर जागरूक करते रहेंगे। घर के बाहर नहीं निकलने सोशल डिस्टेंस बनाए रखना। सहित, अन्य सीख उनको बता रहे हैं। शहर में भ्रांतियों को नहीं फैलने दिया जाएगा।

धर्मगुरु कलेक्टर द्वारा किए गए आह्वान के प्रत्युत्तर में बोल रहे थे। जिले में कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर शुक्रवार को कलेक्टर रुचिका चौहान ने पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर शहर के धर्मगुरुओं के साथ बैठक आयोजित की। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी मौजूद थे। सभी उपस्थितजनों ने प्रशासन की व्यवस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव तथा अब तक मिली सफलता में रतलाम जिला प्रशासन की पूरी टीम के साथ-साथ जनता का भी पूरा योगदान है और आगे बेहतर अनुशासन बनाए रखें।

गंभीरता से हो रहा है कर्तव्य का निर्वाह

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है, सभी लोग पूर्ण गंभीरता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी है की सभी समाजों के सभी लोग सहयोग दें, पूरे अनुशासन के साथ सोशल डिस्टेंस रखें, अपने घरों में ही रहे।

भ्रांतियां फैलाने वालों को भी करें जागरूक

कलेक्टर ने धर्म गुरुओं से अपील करते हुए कहा कि समाजजनों में पूर्ण गंभीरता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और घरों में रहने का आह्वान करते रहे, इसके साथ ही जो व्यक्ति भ्रांतियां फैलाते हैं उनके विरुद्ध भी जागृति लाते रहे।

जितना अच्छा अनुशासन, उतना ही बचा रहेगा जिला

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि लोगों में संयम और संतोष बनाए रखने हेतु धर्मगुरु अपने स्तर पर अपील और आह्वान करें। जितना अच्छा अनुशासन होगा, रतलाम जिला उतना ही बचा रहेगा। कोरोना वायरस से निपटने एवं बचाव की चुनौती सभी के सामने हैं चाहे वह किसी भी समाज या धर्म का हो, अमीर हो या गरीब हो। सभी को मिलकर कोरोना वायरस की चुनौती से निपटना है। कोरोना वायरस एक विश्वव्यापी समस्या है जो दुनिया भर के बड़े-बड़े देशों के भी सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *