लॉक डाउन : खारुआकला में चल रही सेंव फेक्ट्री पर कार्रवाई

🔲 खाद्य विभाग ने फैक्ट्री को बंद करवाया

🔲 खाद्य विभाग ने दुकान में रखी खाद्य सामाग्री नष्ट कराई

हरमुद्दा
खारुआकला, 4 अप्रैल। लॉक डाउन के दौरान जिले के ग्राम खारुआकला में बिजली आफिस के समीप बिना नाम के सेंव की फैक्ट्री पर खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। सामान नष्ट करवाते हुए फैक्ट्री को सील किया गया। फैक्ट्री संचालक के खिलाफ आईपीसी धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया।

शनिवार को अचानक अनुविभागीय अधिकारी आलोट व फ़ूड सेफ्टी अधिकारियों का अमला गोगापुर रोड स्थित बिना लाइसेंस व नाम पते की सेंव फेक्ट्री पर दोपहर 12 : 30 बजे पहुंच और कार्रवाई की।

यह किया जप्त, जांच के लिए भेजा

कार्रवाई के दौरान नकली तेल के ड्रम, गेहूं आटा, मटर आटा, जो, बिना मैन्युफैक्चरिंग व बिना डेट का था। तेल के ड्रम जिनकी मात्रा 370 लीटर, 78 किलो सेंव व आलू की चिप्स, जब्त कर दुकान को सील कर दिया गया है। सेंव व तेल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए। जिले में धारा 144 लागू है। उसके उल्लंघन में फेक्ट्री संचालक सुनील कुमार जैन के खिलाफ आईपीसी धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस चौकी खारुआकला में नायब तहसीलदार रमेश मसारे के आवेदन पर चौकी प्रभारी ऋतु सिकरवार ने मामला दर्ज किया।

कार्रवाई के दौरान यह थे मौजूद

IMG_20200404_173025

फ़ूड एंड सेफ्टी अधिकारी जिला रतलाम यशवंत कुमार शर्मा  व आरआर सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी आलोट चंदरसिंह सोलंकी, नायब तहसीलदार ताल रमेश मसारे पटवारी रंगलाल शर्मा, पटवारी सलीम मंसूरी, रमेश सोलंकी, रामरतन सूर्यवंशी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *